मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गांवों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए उठाये जा रहे हैं कदम : दलबीर ढिल्लों

08:18 AM Feb 15, 2025 IST
संगरूर के गांव घनौरखुर्द में शुक्रवार को खेल स्टेडियम का शिलान्यास करते दलबीर सिंह ढिल्लों। -निस

संगरूर, 14 फरवरी (निस)
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र धूरी के गांवों में बड़े स्तर पर खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के प्रयास चल रहे हैं। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए गांवों में खेल स्टेडियम बनाए जा रहे हैं ताकि खिलाड़ी निरंतर अभ्यास करके राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी खेल उपलब्धियां दर्ज कर सकें। यह विचार लघु उद्योग निगम के चेयरमैन दलबीर सिंह ढिलों ने ब्लॉक शेरपुर के गांव घनौर खुर्द में 20 लाख रुपये की लागत से बनने वाले खेल स्टेडियम का शिलान्यास अवसर पर व्यक्त किए। मार्केट कमेटी के चेयरमैन राजवंत सिंह घुल्ली और पंजाब वक्फ बोर्ड के सदस्य डाॅ. अनवर भसौड़ की उपस्थिति में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए दलबीर सिंह ढिलों ने कहा कि ब्लॉक धूरी और शेरपुर के कई गांवों में ऐसे खेल स्टेडियम या तो प्रगति पर हैं या जल्द ही शुरू किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों को इस निर्माण कार्य को समय पर पूरा करने और चल रही परियोजनाओं की समय-समय पर निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा महल कलां के विधायक कुलवंत सिंह पंडोरी और पंजाब लघु उद्योग निगम के चेयरमैन दलबीर सिंह ढिलो ने गांव घनौरी खुर्द में शिरोमणि भगत रविदास जी को समर्पित धर्मशाला के पक्कीकरण का उद्घाटन भी किया।

Advertisement

Advertisement