24 लाख की रिश्वत के साथ स्टेनो गिरफ्तार
08:24 AM Jun 14, 2025 IST
लुधियाना, 13 जून (निस)
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने लुधियाना जिले के एसडीएम रायकोट के कार्यालय में तैनात स्टेनो जतिंदर सिंह को 24 लाख 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आज यहां राज्य विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि यह गिरफ्तारी लुधियाना जिले की तहसील रायकोट के गांव सुखाना निवासी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद की गई है। प्रवक्ता ने बताया कि सूचना पर कार्रवाई करते हुए विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने आरोपी जतिंदर सिंह स्टेनो से पूछताछ की और उसके कार्यालय की तलाशी में अलमारी से 24 लाख 6 हजार रुपए की नकदी बरामद की गई। आरोपी नकदी का ब्यौरा बताने में विफल रहा, जिसके बाद ब्यूरो की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
Advertisement
Advertisement