काॅलेज संस्थापक लाला गौरी शंकर की प्रतिमा का अनावरण
नरवाना, 10 सितंबर (अस)
सनातन धर्म कन्या/ महिला महाविद्यालय परिसर में शुक्रवार को मुख्य अतिथि हरिद्वार से आये जयराम आश्रम के संचालक ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने महाविद्यालय के संस्थापक पूर्व विधायक लाला गौरी शंकर की प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने कहा कि लाला गौरी शंकर सौम्यता, प्रभावशाली एवं समर्पण के गुणों से भरपूर व्यक्तित्व के धनी थे। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। प्रबंधक समिति के सचिव जिया लाल गोयल ने लाला गौरी शंकर के जीवन पर प्रकाश डाला । प्रधान सुरेश सिंघल ने कहा कि उनके आशीर्वाद से संस्था कीर्तिमान स्थापित कर रही है। प्राचार्य डॉ.अंजना लोहान ने महाविद्यालय की गतिविधियों की प्रगति रिपोर्ट पढ़ी। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था के उपप्रधान राजकुमार, कैशियर जवाहर लाल सिंगला, कार्यकारिणी सदस्य सीताराम, कलीराम, छबील दास सहित गणमान्य मौजूद रहे।