For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

चंडीगढ़ में मनाया गया सांख्यिकी दिवस, सांख्यिकी के जनक प्रोफेसर महालनोबिस को किया याद

09:33 AM Jun 30, 2025 IST
चंडीगढ़ में मनाया गया सांख्यिकी दिवस  सांख्यिकी के जनक प्रोफेसर महालनोबिस को किया याद
मंच पर बैठे वक्ता। स्रोत प्रेस नोट
Advertisement

चंडीगढ़, 30 जून (ट्रिन्यू)

Advertisement

Statistics Day 2025: प्रसिद्ध अर्थशास्त्री और सांख्यिकी के जनक प्रोफेसर पी.सी. महालनोबिस की याद में क्षेत्रीय कार्यालय एनएसएसओ (एफओडी), चंडीगढ़ द्वारा "19वां सांख्यिकी दिवस 2025" का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मिनी हॉल, केंद्रीय सदन, सेक्टर-9 में आयोजित हुआ, जिसमें विषय था — "राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण के 75वें वर्ष"।

समारोह का उद्घाटन उप महानिदेशक दीपक मेहरा ने किया। उन्होंने प्रो. महालनोबिस की जीवनी तथा उनके सांख्यिकी के क्षेत्र में योगदान पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि, पीआईबी के पूर्व निदेशक पवित्र सिंह ने भारतीय सांख्यिकी प्रणाली में प्रो. महालनोबिस की भूमिका और सांख्यिकी की दैनिक जीवन में उपयोगिता पर विचार साझा किए।

Advertisement

इस अवसर पर आर.के. मोर, अतिरिक्त निदेशक (हरियाणा) ने भारत में राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण की ऐतिहासिक यात्रा से अवगत कराया, जबकि वासुदेव शर्मा, वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी (सेवानिवृत्त) ने डेटा संग्रह में आने वाली व्यावहारिक चुनौतियों की चर्चा की।

कार्यक्रम में पुष्पांजलि अर्पण, प्रश्नोत्तरी, निबंध लेखन व पोस्टर प्रदर्शनी जैसी गतिविधियों के माध्यम से सांख्यिकी के महत्व को रेखांकित किया गया। लगभग 60 प्रतिभागियों, जिनमें अधिकारी, कर्मचारी व विश्वविद्यालय के छात्र शामिल थे, ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

इस आयोजन ने न केवल प्रो. महालनोबिस के योगदान को स्मरण किया, बल्कि सांख्यिकी की राष्ट्रीय विकास में भूमिका को भी व्यापक रूप से रेखांकित किया।

Advertisement
Tags :
Advertisement