For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रेवाड़ी में बनेगा स्टेशन

01:45 PM Aug 18, 2021 IST
रेवाड़ी में बनेगा स्टेशन
Advertisement

रेवाड़ी, 17 अगस्त (निस)

Advertisement

दिल्ली-अहमदाबाद हाईस्पीड रेल कॉरिडोर जिला रेवाड़ी से होकर गुजरेगा। इस कोरिडोर को लेकर नेशनल हाईस्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने मंगलवार को पर्यावरण और सामाजिक परामर्श बैठक आयोजित की। इसमें आम जनता से सुझाव आमंत्रित किए गए। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम रविन्द्र यादव ने की। कारपोरेशन की एएसडीओ निकिता, पर्यावरण सलाहकार रिषभ सहगल और मयंक भूषण झा, एसआईए सर्वे के प्रोजेक्ट मैनेजर आशीष पांडे, टीम लीडर डा. गगन पात्रा उपस्थित थे।

बैठक में पावर प्वांइट प्रेजेंटेशन से हाईस्पीड रेल का खाका प्रस्तुत करते हुए जनप्रतिनिधियों से सुझाव लिया। नेशनल हाईस्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के पर्यावरण सलाहकार रिषभ सहगल ने बताया कि दिल्ली अहमदाबाद कॉरिडोर की लम्बाई 886 किलोमीटर हैै। दिल्ली से अहमदाबाद तक कुल 15 स्टेशन प्रस्तावित हैं, जिनमें रेवाड़ी जिले में भी एक स्टेशन बनाया जाएगा। हरियाणा राज्य में इस परियोजना की कुल लंबाई 78.22 किलोमीटर होगी। जिला रेवाड़ी में यह हाईस्पीड रेल कॉरिडोर लगभग 30 किलोमीटर दूरी में बनेगा, जो जिला के 28 गांवों से होता हुआ निकलेगा। हरियाणा में यह रेल दो जिलों गुरुग्राम व रेवाड़ी से होकर गुुजरेगी। इस पर चलने वाली रेल की अधिकतम गति 350 किलोमीटर प्रति घंटा होगी जबकि औसतन गति 250 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। परियोजना के शुरू होने से दिल्ली से अहमदाबाद तक का सफर मात्र 3 से 4 घंटे में तय किया जा सकेगा। बैठक में कई गांवों के ग्रामीण भी उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement