उत्कृष्ट कार्य के लिए थाना प्रभारी सम्मानित
रोहतक, 19 जुलाई (निस)
पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने सराहनीय व उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रभारी थाना महम निरीक्षक राकेश सैनी व प्रभारी थाना अर्बन एस्टेट निरीक्षक प्रहलाद सिंह को प्रशंसा-पत्र व 21 हजार रुपये नकद इनाम देकर सम्मानित किया है। पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने बताया कि अपराध गोष्ठी के दौरान सभी थानों की कार्य निपुणता का आकलन किया गया। अच्छा कार्य करने वाले प्रभारी थाना व उनकी टीम को नगद पुरस्कार व प्रशंसा-पत्र देकर सम्मानित किया गया। एसपी ने बताया कि अर्बन एस्टेट थाना प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद सिंह व उनकी टीम ने गत एक माह के अंदर थाना में कैंसलेशन व अनट्रेस रिपोर्ट की 550 से ज्यादा लंबित फाइलों को इलाका मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया। सांपला थाना पुलिस ने एक माह के दौरान अप्राकृतिक मौतों के संबंध में की गई पुलिस कार्यवाही की लंबित पड़ी 245 फाइलों का निपटारा किया है।