For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

प्रदेश के नंबरदार हुए लामबंद, आरपार की लड़ाई का ऐलान

07:19 AM Nov 02, 2023 IST
प्रदेश के नंबरदार हुए लामबंद  आरपार की लड़ाई का ऐलान
चरखी दादरी के कस्बा बाढड़ा में बुधवार को मांगों के संदर्भ में एकजुट नंबरदार मंथन करते हुए। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 1 नवंबर (हप्र)
नंबरदारों में लंबित मांगों के चलते उनमें सरकार के प्रति रोष बना हुआ है। इसी कड़ी में नंबरदार एसोसिएशन के आह्वान पर बाढ़ड़ा में प्रदेश अध्यक्ष की अगुवाई में भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र की रैली का आयोजन किया। रैली के दौरान तीन जिलों से आए हुए नंबरदारों ने जमकर नारेबाजी कर रोष जताया और अपने हकों के लिए आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया। रैली के दौरान प्रदेशस्तरीय महासम्मेलन आयोजित कर सरकार के खिलाफ बिगुल फूंकने की चेतावनी दी।
रैली को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष जिले सिंह ने कहा कि नंबरदार सरकार व लोगों के बीच कड़ी का काम करते हैं, लेकिन सरकार नंबरदारों को भ्रष्ट बताकर उनके पद को समाप्त करना चाहती है। सरकार ने नंबरदारों की नई नियुक्तियां बंद कर दी हैं और 60 से 65 साल के नंबरदारों के लिए मेडिकल अनिवार्य व 75 साल के बाद नंबरदारों को पदमुक्त करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने अपने ये निर्णय वापस नहीं लिए तो वे सरकार को ही बदल देंगे। भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के बाढ़ड़ा में भिवानी, चरखी दादरी व महेंद्रगढ़ जिले के नंबरदार रैली में शामिल हुए। इस प्रकार सभी दस लोकसभा क्षेत्रों में रैलियां आयोजित की जाएंगी और उसके बाद एक प्रदेशस्तरीय महासम्मलेन आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर चरखी दादरी जिला प्रधान राजबीर नंबरदार, नांगल चौधरी तहसील प्रधान सरजीत, नारनौल प्रधान पटेल राव, अटेल प्रधान रमेश चंद्र, सतनाली प्रधान मुरारी सिंह, महेंद्रगढ़ जिला प्रधान रघबीर सिंह, तहसील प्रधान रतिराम शर्मा, कनीना प्रधान धर्मपाल आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement