मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

State Senior Boxing: जींद जिले के 6 खिलाड़ियों ने जीते पदक, दो को मिला गोल्ड मेडल

03:00 PM Jun 30, 2025 IST
बॉक्सिंग में पदक जीतने वाले खिलाडी। निस

नरवाना, 30 जून (नरेन्द्र जेठी/निस)

Advertisement

State Senior Boxing: स्टेट सीनियर बॉक्सिंग में खिलाडियों ने 2 गोल्ड, 1 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल जीत कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है । जिला जीन्द में 6 पदक जीने वाले 6 खिलाडियों में से 5 खिलाडी नरवाना के हैं ।

पंचकूला में 27 से 29 जून तक हुई राज्य स्तरीय सीनियर लडके और लड़कियों की बाक्सिंग चैंपियनशिप में खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन किया। जिले से 10 लडके और 10 लडकियों ने हिस्सा लिया। चैंपियनशिप में 6 खिलाडियों ने पदक जीते। दोनों टीमों ने मिलकर 2 गोल्ड, 1 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं।

Advertisement

फाइनल मुकाबले में 50 किग्रा भारवर्ग में नरवाना के गांव के दबलैन अनिकेत ने भिवानी के बॉक्सर को 5-0 व 80 किग्रा भार वर्ग में, नरवाना के गांव अमरगढ की स्वाति ने कैथल की बॉक्सर खिलाडी को 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।

फाइनल मुकाबले में 90 किग्रा भारवर्ग में नरवाना के गांव बडनपुर के नवदीप ने भिवानी के बॉक्सर से कडे मुकाबले में हारकर रजत पदक अपने नाम किया। 65 किग्रा भारवर्ग में नरवाना शहर के अरूण, 85 किग्रा भारवर्ग में जीन्द के अमन व 80 किग्रा भारवर्ग में नरवाना के गांव इस्माईलपुर के निशांत ने कांस्य पदक जीता।

बाक्सिंग कोच वेद प्रकाश बडनपुर और बाक्सिंग कोच सुलोचना देवी ने बताया कि इस बाक्सिंग चैंपियनशिप में प्रदेश की लडके और लड़कियों की कुल 44 टीमों ने भाग लिया था। विजेता टीम को खेल विभाग के डिप्टी डायरेक्टर गौरव सौलंकी ने सम्मानित किया। जिला खेल अधिकारी रामपाल हुड्डा, केएम राजकीय कॉलेज नरवाना प्रिंसिपल डॉ. मीनू सिंह, शारीरिक प्रोफेसर मेजर सुरेन्द्र कुमार, डीपी विरेन्द्र सिहाग आदि ने विजेता खिलाडियों को जीत पर शुभकामनाएं दी।

Advertisement
Tags :
State Senior Boxing