राज्य अनुसूचित आयोग सभी जिलों में लगाएगा अदालत
07:48 AM Aug 05, 2023 IST
करनाल, 4 अगस्त (हप्र)
हरियाणा राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने प्रदेशभर में एससी कोटे के तहत अलॉट किए गए पेट्रोल पंपों की स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। आयोग ने सभी पेट्रोलियम कंपनियों को एक महीने में स्टेटस रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं कि एससी कोटे के तहत अलॉट कितने पंप मौजूदा समय में लीज की जमीन पर चल रहे हैं, कितने पंप सरकारी लीज की जमीन पर चल रहे हैं। आयोग के चेयरमैन रविंद्र बलियाला ने यह निर्देश करनाल में एक एससी कोटे के तहत पेट्रोल पंप के विवाद की सुनवाई के दौरान दिए।
बलियाला ने कहा कि ऐसी कोर्ट हर जिले में लगाई जाएगी। शुक्रवार को करनाल के पंचायत भवन में हरियाणा राज्य अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन रविंद्र बलियाला, वाइस चेयरमैन विजेंद्र बडग़ुज्जर, सदस्य रत्न लाल, सदस्य मीना नरवाल, सदस्य रवि तारावाली पहुंचे।
Advertisement
Advertisement