शिक्षा मंत्री से मिला राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ
जगाधरी, 22 अगस्त (निस)
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा के प्रधान जगजीत सिंह के नेतृत्व में संघ का प्रतिनिधिमंडल जगाधरी में शिक्षा मंत्री चौ. कंवर पाल गुर्जर से मांगों को लेकर मिला। प्रधान जगजीत सिंह ने शिक्षा मंत्री को जेबीटी अध्यापकों की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने मंत्री से जेबीटी अध्यापकों के सामान्य तबादलों का शैड्यूल जारी करने, वर्ष 2017 में नियुक्त जेबीटी अध्यापकों को स्थायी जिला आवंटित करने, कक्षा 3 से 5 के प्राथमिक विद्यालय खोलने, मौजूदा सत्र के लिए बच्चों को पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध करवाने, जिलों में अनुभाग अधिकारी की नियुक्ति करने, भिवानी और चरखी दादरी के जिन अध्यापकों से जिले के ऑप्शन मांगे गए थे, उनको जिला आवंटित करने की मांग की। शिक्षा मंत्री गुर्जर ने संघ को समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया। इस अवसर पर संघ के जिला वरिष्ठ उपप्रधान ललित कंबोज, मुकेश शर्मा,राकेश सैनी, महिपाल, लीलावती, नीलम,राजीव कुमार आदि भी उपस्थित थे।