For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

5 करोड़ में बनी अत्याधुनिक कैथ लैब शुरू 

10:21 AM Jul 07, 2024 IST
5 करोड़ में बनी अत्याधुनिक कैथ लैब शुरू 
शाहाबाद मारकंडा स्थित मीरी-पीरी अस्पताल में अत्याधुनिक कैथ लैब का उदघाटन करते अतिथिगण। -निस
Advertisement

शाहाबाद मारकंडा, 6 जुलाई (निस)
मीरी-पीरी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च में शनिवार सुबह शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) अमृतसर के प्रधान अधिवक्ता हरजिंदर सिंह धामी ने अत्याधुनिक कैथ लैब का उद्घाटन किया। इस दौरान हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि हरियाणा में मीरी-पीरी अस्पताल को एसजीपीसी सबसे बेहतर अस्पताल बनाने की कोशिश में है। पहले भी एसजीपीसी ने इस अस्पताल में मरीजों के लिए आधुनिक मशीनें जैसे एमआरआई, सिटी स्कैन, डायलसिस मशीनें और आईसीयू वार्ड में आधुनिक मशीनें स्थापित करवाई है और आज अत्याधुनिक कैथ लैब भी हरियाणा के सबसे बेहतर हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. राघव शर्मा के साथ मरीजों को समर्पित की गई है। संस्थान के कार्यकारी समूह के चेयरमैन रघुजीत सिंह विर्क ने बताया कि अत्याधुनिक कैथ लैब प्रोजेक्ट में 5 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई हैं। इस सुविधा से बड़ी संख्या में मरीजों को त्वरित व गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य लाभ मिल सकेगा। एसजीपीसी उपप्रधान हरभजन सिंह मसाना ने बताया कि आने वाले कुछ महीनों में एसजीपीसी मेडिकल कॉलेज के लिए एनओसी दिलाने के लिए सभी औपचारिकताओं को पूरा कर लेगी, जिसके बाद मेडिकल कॉलेज शुरू होने का रास्ता साफ होगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement