For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

किसान उत्पादक संगठनों को बढ़ावा देने के लिए राज्य स्तरीय कार्यशाला

01:08 PM Jul 07, 2022 IST
किसान उत्पादक संगठनों को बढ़ावा देने के लिए राज्य स्तरीय कार्यशाला
Advertisement

यमुनानगर, 6 जुलाई (हप्र)

Advertisement

यमुनानगर में सिनर्जी टेक्नोफिन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। भारत सरकार के किसान उत्पादक संगठनों को बढ़ावा देने के लिए और उनके विकास के लिए इस एक दिवसीय वर्कशॉप में बागवानी विभाग की तरफ से एडिशनल डायरेक्टर हॉर्टिकल्चर डॉ. रणबीर सिंह, जिला उद्यान अधिकारी डॉ. कृष्ण कुमार, कृषि विभाग से डॉ. सतबीर सिंह, डॉ. बाल मुकुंद, पशुपालन विभाग से डॉ. सुखबीर सिंह, मत्स्य विभाग से डॉ. अजय सिन्हा, पंजाब नेशनल बैंक से एलडीएम रणधीर सिंह और विभिन्न इनपुट व आउटपुट कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ यमुनानगर, पलवल व नूंह जिलों के 14 एफपीओ ने भाग लिया। एडिशनल डायरेक्टर हॉर्टिकल्चर डॉ. रणबीर सिंह ने कहा कि इस वर्कशॉप का मुख्य उद्देश्य एफपीओ और इनपुट आउटपुट कंपनियों को आपस में जोड़ना और एफपीओ के द्वारा किसान सदस्यों को कैसे अधिकाधिक फायदा हो सकता है, इस पर विस्तार से चर्चा करना था। जिला बागवानी अधिकारी डॉ. कृष्ण कुमार ने बागवानी विभाग कि विभिन्न योजनाओ व अनुदान के बारे में, सचिव विपणन समिति यमुनानगर ऋषिराज ने ई. नाम से एफपीओ के जुड़ने के फायदों के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की व डॉ. बाल मुकुंद ने बताया कि किस तरह से एफपीओ खेती को गुजारा उद्देश्य से व्यवासायिक उद्देशय की तरफ ले जाकर किसानों को लाभ दे सकता है।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement