राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेला आज से
अम्बाला शहर, 23 सितंबर (हप्र)
पुरानी अनाज मंडी में भूमि पूजन के साथ ही 3 दिवसीय राज्य स्तरीय श्री वामन अवतार पूजा उत्सव मेला वामन द्वादशी मेला रविवार से प्रारंभ हो जाएगा। शहर के 5 मंदिरों से भगवान का 1-1 हिंडोला बैंड बाजे के साथ नगर परिक्रमा शोभायात्रा के माध्यम से पुरानी अनाज मंडी में भव्य रूप से सजे पंडाल में विराजित किया जाएगा। उत्सव के पहले दिन शाम को हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा भगवान वामन का आशीर्वाद लेने अम्बाला शहर आएंगे। समापन दिवस वाले दिन जयपुर में बनकर तैयार हुई 5 फुट ऊंची भगवान वामन की मूर्ति की स्थापना की जाएगी। तीनों दिन ड्रोन के माध्यम से शोभायात्रा व पंडाल पर पुष्प वर्ष होगी।
पुरानी अनाज मंडी मंदिर में हवन यज्ञ के बाद श्री सनातन धर्म सभा के पदाधिकारी एवं सदस्य पवित्र नौरंग राय तालाब के निकट बड़ा ठाकुर द्वारा से बैंड बाजों व स्कूली बच्चों सहित वामन भगवान का 1 हिंडोला लेकर नगर परिक्रमा की शुरूआत करेंगे। इसके बाद श्री राधे श्याम मंदिर से 1 हिंडोला, कलाल माजरी के मंदिरों से 2 हिंडोले व नौहरियां मंदिर से 1 हिंडोला लेकर पुरानी अनाज मंडी में पंडाल में श्रद्धालुओं के दर्शन रखे जाएंगे। इनमें लड्डू गोपाल, शालिग्राम, राधाकृष्ण की प्रतिमाएं रखी जाएंगी। हिंडोले में ठाकुर जी की मूर्ति के साथ वामन भगवान की मूर्ति भी होगी। यहां पर 2 बजे से रात्रि 12 बजे तक धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। रात्रि 8 बजे पुरानी अनाज मंडी में प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा व अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल भजन संध्या का शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम में विश्व विख्यात गायक हेमंत बृजवासी अपने भजनों व वामन पुराण पर आधारित प्रवचन से भगवान वामन के जीवन दर्शन से अवगत करवाएंगे।
आयोजन समिति के प्रधान एवं मेला संयोजक नरेश अग्रवाल के अनुसार पुरानी अनाज मंडी, नौरंग राय तालाब व मेला क्षेत्र में सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। आयोजन समिति द्वारा पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। मेले के सफ ल आयोजन के लिए सभा के सभी पदाधिकारी, सदस्य दिन रात लगे हुए हैं।