मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सीजीसी झंजेड़ी में राज्य स्तरीय टेक फेस्ट, नौ हजार विद्यार्थी ले रहे भाग

11:19 AM Oct 23, 2024 IST
सीजीसी झंजेड़ी कैंपस के दो दिवसीय टेक फेस्ट में बस फॉर स्किल डेवलपमेंट का उद्घाटन करते मुख्य अतिथि तरुणप्रीत सिंह सौंद, चेयरमैन रछपाल सिंह धालीवाल और एमडी अर्श धालीवाल।-निस

मोहाली, 22 अक्तूबर (निस)
चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजेज झंजेड़ी कैंपस द्वारा हर साल आयोजित किये जाने वाले दो दिवसीय राज्य स्तरीय टेक फेस्ट में पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के 80 कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के लगभग नौ हजार विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखाई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंजाब के कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद थे। इस कार्यक्रम में तकनीकी कौशल विकास के लिए अशोक लीलैंड बस सबके आकर्षण का केंद्र रही जिसका उद्घाटन तरुणप्रीत सिंह सौंद ने किया। इस बस के बारे में जानकारी साझा करते हुए एमडी अर्श धालीवाल ने कहा कि अशोक लीलैंड बस एक मोबाइल प्रशिक्षण सुविधा के रूप में काम करेगी जो आस-पास के गांवों में जाकर बेहतर रोजगार के अवसरों के लिए युवाओं का कौशल विकसित करेगी। तकनीकी प्रतियोगिताओं में कोडिंग, हैकथॉन, रोबोटिक्स डिस्प्ले और डिजिटल नवाचार शामिल थे, जबकि गैर-तकनीकी खंड में रचनात्मक सरलता और रणनीतिक प्रतिभा देखी गई। वहीं सांस्कृतिक श्रेणी में विभिन्न राज्यों के छात्रों के बेहतरीन लोक नृत्य सहित भारत की समृद्ध विरासत देखने को मिली।
मुख्य अतिथि तरुणप्रीत सिंह सौंद ने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किये गये मॉडलों की सराहना की। इसके साथ ही उन्होंने युवा एमडी अर्श धालीवाल की दूरदर्शी सोच की सराहना करते हुए बस फॉर टेक्निकल की शुरुआत व कौशल विकास जैसी पहल के लिए शुभकामनाएं दीं।

Advertisement

Advertisement