For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

20 से 22 जून तक आयोजित होगा राज्य स्तरीय माँ शूलिनी मेला

08:55 AM Apr 09, 2025 IST
20 से 22 जून तक आयोजित होगा राज्य स्तरीय माँ शूलिनी मेला
सोलन में राज्य स्तरीय माँ शूलिनी मेला 2025 के आयोजन के लिए ज़िला के अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते सोलन के डीसी मनमोहन शर्मा ।- निस
Advertisement

सोलन, 8 अप्रैल (निस)
उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि ज़िला सोलन का प्रसिद्ध राज्य स्तरीय मां शूलिनी मेला इस वर्ष 20, 21 व 22 जून को आयोजित किया जाएगा। मनमोहन शर्मा आज यहां राज्य स्तरीय मेले के आयोजन के लिए ज़िला अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी विभागों के सहयोग से मेले का भव्य व सफल आयोजन किया जाएगा।
भंडारों के लिये लेनी होगी अनुमति : डीसी : उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय मेले में जगह-जगह आयोजित किए जाने वाले भण्डारों के लिए उपमण्डलाधिकारी सोलन से पूर्व अनुमति प्राप्त करना आवश्यक होगा। मेले में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि इस वर्ष लड़कियों के लिए विभिन्न खेलों का अलग से आयोजन किया जाएगा।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि मेला अवधि में कानून एवं व्यवस्था तथा यातायात सुचारू बनाए रखने के लिए ज़िला पुलिस निर्धारित योजना के अनुसार कार्य करेगी। उन्होंने इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक सोलन से विस्तृत चर्चा की।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से सभी आवश्यक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा से नज़र रखी जाएगी।
मेले के सफल आयोजन के लिये मांगे सुझाव : उपायुक्त ने कहा कि मेले के सफल आयोजन के लिए सभी सरकारी सदस्यों से सुझाव प्राप्त किए जाएंगे।
उन्होंने मेले में श्रद्धालुओं के आवागमन के लिये सभी विभागों को योजना तैयार रखने और निर्धारित मानक प्रक्रियाओं का पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेला स्थल एवं सोलन शहर में भीड़ के दृष्टिगत सभी एहतियाती उपाय अपनाए जाएंगे। उन्होंने मेले के दौरान किसी भी आपातकालीन परिस्थिति से निपटने के लिए सभी तैयारियां रखने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि मेला अवधि में रोगी वाहन इत्यादि के निकलने के लिए सम्पर्क मार्ग खुले रखे जाएं।
मेले में भव्य शोभायात्रा, प्रदर्शनी भी होगी आयोजित : मनमोहन शर्मा ने कहा कि मेले में भव्य शोभायात्रा, प्रदर्शनी एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। मेले में स्वस्थ बेबी शो, फ्लावर शो, श्वान प्रदर्शनी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मेले की सांस्कृतिक संध्याओं में हिमाचली कलाकारों को यथोचित स्थान एवं सम्मान दिया जाएगा। उपायुक्त ने मेले में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
बैठक में खेल-कूद, चित्रकला प्रतियोगिता, बेबी शो, श्वान प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्मारिका प्रकाशन सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सारगर्भित चर्चा की गई।
पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बैठक में सुरक्षा एवं अन्य उपायों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। सहायक आयुक्त सोलन नरेन्द्र चौहान ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement