मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गांव गीगोरानी के प्रगतिशील किसान वीरेंद्र को राज्यस्तरीय सम्मान

07:42 AM Dec 24, 2024 IST

ऐलनाबाद, 23 दिसंबर (निस)
देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती के उपलक्ष्य में किसान दिवस मनाया गया। हरियाणा के ऐलनाबाद हलके के चोपटा क्षेत्र के गांव गीगोरानी के किसान विरेंद्र सहू को हाई टेक नर्सरी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए हिसार के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण, पशुपालन एवं डेयरी मत्स्य पालन मंत्री श्याम सिंह राणा ने किसान विरेंद्र सहू को सम्मानित किया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर काम्बोज ने बताया कि इस दौरान कृषि और उससे संबंधित विभिन्न व्यवसायों व अन्य उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रदेश के 40 प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया गया है। वीरेंद्र सहू द्वारा वर्णिका फ्रूट नर्सरी में तैयार पौधे आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र और दिल्ली के किसान लेने के लिए आते हैं।
23 साल पहले शुरू की बागवानी
एमए हिंदी पास किसान वीरेंद्र सहु ने बताया एमए हिन्दी तक पढ़ने के बाद खेती पर ध्यान देना शुरू किया तो परंपरागत खेती के साथ आधुनिक खेती करने के इरादे से साल 2003-04 में अपनी 22 एकड़ भूमि में किन्नू का व 8 एकड़ में आर्गेनिक अमरूद लगाए। कृषि विभाग से डॉ. लक्ष्यवीर बैनीवाल व डीएचओ सतवीर शर्मा की प्रेरणा से परंपरागत खेती के साथ अतिरिक्त कमाई का जरिया शुरू होने के बाद पिछले तीन वर्षों से किन्नू, मौसमी व नींबू की पौधे तैयार कर बेचने से कमाई और बढ़ गई है।
प्रगतिशील किसान वीरेंद्र सहू को राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड द्वारा वर्णिका सहू फ्रूट नर्सरी गिगोरानी को थ्री स्टार रैकिंग दी गई है। इससे अब नर्सरी में तैयार पौधों को खरीदने पर किसानों को पूरा अनुदान मिलेगा। पिछले दिनों सिरसा दौरे के दौरान हरियाणा के महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने नर्सरी में तैयार पौधों की सराहना की। वीरेंद्र सहू ने बताया कि इजराइली विधि से मलचिंग पर ताईवान कम्पनी के खरबूजा व तरबूज की बेलों पर लगे हुए खरबूजा व तरबूज को खरीदने की तरफ काफी रुझान है। उन्होंने बताया कि वह सब्जियां अपने खेत में ही उगाता है, कभी भी बाजार से नहीं लाता। मौसम के अनुसार बैंगन, घीया, तोरी, टमाटर, लहसुन, प्याज, गाजर इत्यादि उगा लेता है।

Advertisement

Advertisement