शिक्षक दिवस पर 18 शिक्षकों को राज्य स्तरीय सम्मान
शिमला, 5 सितंबर (निस)
हिमाचल प्रदेश में शिक्षक दिवस आज धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर प्रदेश भर में शिक्षक सम्मान से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। राज्यस्तरीय समारोह शिमला में आयोजित हुआ जहां राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने 18 शिक्षकों को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया। इनमें से एक शिक्षक को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया जबकि 17 शिक्षकों को राज्यस्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। राज्यपाल ने इस मौके पर पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय डा. एस राधाकृष्णन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
राज्यपाल ने चरित्र, व्यक्तिगत एवं सामाजिक नैतिक मूल्यों में कमी पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि इन कारणों से देश कई क्षेत्रों में पिछड़ जाता है।
उन्होंने कहा कि यह दिन आत्मनिरीक्षण का दिन है। उन्होंने कहा कि शिक्षा अच्छे इंसान बनने की प्रक्रिया का आधार है। बच्चों के समग्र विकास का उद्देश्य मजबूत राष्ट्र का निर्माण करना है इसलिए शिक्षकों का यह दायित्व है कि वे बच्चों में नैतिक मूल्यों का विकास करें। शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास किया है जिसका श्रेय हमारे शिक्षकों को जाता है।
उन्होंने कहा कि जब हिमाचल अस्तित्व में आया था उस समय साक्षरता दर 10 से 12 प्रतिशत थी, जो वर्तमान समय में 86 प्रतिशत से अधिक है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विद्यालयों, महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों की संख्या में वृद्धि हुई है और प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों में भी विद्यालयों की सुविधा उपलब्ध है, जहां हमारे शिक्षक कार्यरत हैं।
इन शिक्षकों को किया गया पुरस्कृत
राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने आज जिन 18 शिक्षकों को सम्मानित किया उनमें से कमल किशोर शर्मा को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया जबकि रिकांगपिओ में प्रिंसिपल जियालाल नेगी, रामपुर में प्रवक्ता प्रेमलाल दुल्टा, संजौली स्कूल में प्रवक्ता अजय कुमार वशिष्ठ, रोहडू के अढाल में टीजीटी पंकज शर्मा, सोलन के बघेरी में डीपीई सुमित सिंह, सोलन के चमतभरेज में शास्त्री हरदेव, बरोटीवाला स्कूल में पीईटी सुरेंद्र पाल मेहता, मंडी के खडूना में जेबीटी इंद्रेश कुमार, सिरमौर के गलॉघाट में पीजीटी विवेक कुमार कौशिक, ऊना के बसाल में ड्राईंग मास्टर सुभाष चंद, बिलासपुर के बलग में एचटी संजीव कुमार, हमीरपुर के बीरबघेरा में सीएचटी सुरेश कुमार, लाहौल स्पिति के केलांग में सीएचटी छिमे ऑगमो, कांगड़ा के टिहरी स्कूल में जेबीटी राजेंद्र कुमार, कुल्लू के नग्गर में प्रवक्ता धर्मचंद, मंडी के डडोह में टीजीटी कुंजनू वर्मा और मंडी के ही थुनाग में सीएचटी इंद्र सिंह ठाकुर शामिल हैं।