For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पांगी में राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह सरकार की नौटंकी : डाॅ. जनकराज

09:43 AM Apr 15, 2025 IST
पांगी में राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह सरकार की नौटंकी   डाॅ  जनकराज
पत्रकारों से बातचीत करते हुए भरमौर-पांगी विधायक डॉ. जनकराज।
Advertisement

एम एम डैनियल/निस
चंबा 14 अप्रैल
भरमौर-पांगी विधानसभा क्षेत्र विधायक डॉ जनकराज ने पांगी में आयोजित किए जा रहे हिमाचल दिवस कार्यक्रम को मुख्यमंत्री व सरकार की नौटंकी करार दिया है। यह बात भरमौर-पांगी विधायक डॉ जनकराज ने चंबा मुख्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कही।
उन्होंने कहा कि पांगी क्षेत्र में क्षेत्र वासियों के लिए गर्व व खुशी की बात है। लेकिन हिमाचल दिवस समारोह को राजनीतिक रंग देते हुए समारोह को सादगी से आयोजित करने की बजाय अपने मंत्रिमंडल व अधिकारी वर्ग की फौज का काफिला लेकर लाखों रुपए का खर्च कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हैरानी की बात है कि जिस जिला व क्षेत्र में राज्यस्तरीय हिमाचल दिवस समारोह आयोजित किया जा रहा है उस क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सहित मीडिया की अनदेखी करने में भी सरकार ने कोई कसर शेष नहीं छोड़ी है।
उन्होंने कहा कि एक और हिमाचल प्रदेश आर्थिकी तंगी से पहले ही जूझ रहा है। वहीं दूसरी ओर दुर्गम क्षेत्र पांगी में हिमाचल दिवस समारोह राज्यस्तरीय आयोजित कर रहे। इस दिशा आगामी विधानसभा सत्र में हिमाचल दिवस पर खर्च किए धनराशि का हिसाब भी सदन में मांगा जाएगा।
उन्होंने कहा कि सादगी से पांगी प्रशासन की मौजूदगी में यह समारोह आयोजित हो सकता था तो फिर इतना खर्चा करने की आवश्यकता रही। उन्होंने कहा कि पांगी में हिमाचल दिवस पर होने वाले उद्घाटन व शिलान्यासों में अधिकांश कार्य, भवन व परियोजना पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कार्यकाल की देन है। जिसमें कई विभागों के भवनों को शुरू करने के लिए सदन से लेकर संबंधित विभागों व विशेष तौर पर मुख्यमंत्री को कहा जा चुका है।
लेकिन गत दो वर्षों तक राज्य सरकार ने इस दिशा में कोई कदम उठाना गवारा नहीं समझा। उन्होंने कहा कि जब से मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने पदभार संभाला है उस दिन से लेकर आज तक यह बताएं कि उन्होंने पांगी मिनी सचिवालय, बस स्टैंड, आईटीआई और स्वास्थ्य विभाग हो कितनी धनराशि वर्तमान सरकार द्वारा जारी की गई।

Advertisement

Advertisement
Advertisement