राज्यस्तरीय खेलों का आयोजन कल से
यमुनानगर, 25 अगस्त (हप्र)
खेलो हरियाणा की भारोत्तोलन व लॉन टेनिस की 3 दिवसीय राज्यस्तरीय खेलों का आयोजन 27 अगस्त से 29 अगस्त तक तेजली खेल परिसर यमुनानगर मे किया जा रहा है।
इन खेलों में राज्य के विभिन्न आयुवर्ग के 600 पुरुष व महिला खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। खेलों का उद्घाटन 27 अगस्त को प्रात: 11 बजे तेजली खेल परिसर के बहुद्देशीय हॉल में उपायुक्त गिरीश अरोड़ा करेंगे।
यह जानकारी एसडीएम सुशील कुमार ने अपने कार्यालय में आयोजित अधिकारियों की बैठक में दी। उन्होंने इन राज्य स्तरीय खेलों के सफल आयोजन के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों का आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला अवसर पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी शंकरलाल गोयल, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र पाल सिंह गुप्ता, उपजिला शिक्षा अधिकारी शिव कुमार धीमान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
हॉकी प्रतियोगिता में खिलाडि़यों को मिलेंगी उच्च स्तरीय सुविधाएं
शाहाबाद मारकंडा (निस) : उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि खेलो हरियाणा की हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन 27 से 29 अगस्त को शाहबाद एस्टोट्रफ पर किया जायेगा। प्रतियोगिता में प्रदेश भर से आने वाले खिलाडियों को उच्च स्तरीय सुविधाएं मिलेंगी। इस प्रतियोगिता में लगभग 700 खिलाड़ी भाग लेंगे। उपायुक्त मुकुल कुमार शाहबाद हॉकी एस्टोट्रफ खेल प्रांगण का निरीक्षण करने उपरांत अधिकारियोंको कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। इससे पहले उपायुक्त मुकुल कुमार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अश्वनी मलिक, तहसीलदार टीके गौतम, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी बलबीर सिंह ने खेलो हरियाणा की हॉकी प्रतियोगिता को लेकर शाहबाद हॉकी एस्टोट्रफ खेल प्रांगण का बारिकी से अवलोकन किया। यहां पर उपायुक्त ने पीने के पानी, शौचालयों, बिजली, बैठने और एस्टोट्रफ सहित तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इन खेलों के लिए प्रशासन ने अलग-अलग कमेटियों का गठन किया है।