महर्षि कश्यप जयंती पर 23 को लाडवा में होगा राज्य स्तरीय समारोह : रामकुमार
इन्द्री, 26 अप्रैल (निस)
विधायक रामकुमार कश्यप विभिन्न गांवों में पहुंचकर 23 मई को लाडवा में होने वाले राज्य स्तरीय महर्षि कश्यप जयंती समारोह का हलकावासियों को निमंत्रण दे रहे हैं। इसी कड़ी में विधायक गांव बुटाना तथा गढ़ी साधान में पहुंचे और गांव वालों को समारोह में परिवार समेत पहुंचने का निमंत्रण दिया। गांवों में पहुंचने पर जनता ने विधायक रामकुमार कश्यप का जोरदार स्वागत किया। विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार महापुरुषों के इतिहास एवं उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग को जन-जन तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि महापुरुषों की जयंतियों को राज्यस्तर पर आयोजित करना एक महान कार्य है, क्योंकि जब तक हम अपने महापुरुषों के इतिहास से परिचित नहीं होंगे, तब तक हमारे जीवन का कल्याण संभव नहीं है। उनके जीवन से हमें एकता और भाईचारे की भावना के साथ रहने की प्रेरणा मिलती है।
विधायक ने कहा कि यह समारोह न केवल कश्यप समाज के लिए, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे। साथ ही अन्य मंत्रीगण और समाज के गणमान्य व्यक्ति भी पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि वे स्वयं गांव-गांव जाकर न केवल कश्यप समाज के लोगों को बल्कि अन्य समुदायों के लोगों को भी इस महत्वपूर्ण समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण दे रहे हैं।