For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

शहीद राजा हसन मेवाती के सम्मान में राज्य स्तरीय समारोह आज

10:41 AM Mar 09, 2024 IST
शहीद राजा हसन मेवाती के सम्मान में राज्य स्तरीय समारोह आज
नूंह में शुक्रवार को विधायक मोहनलाल बड़ौली पत्रकारों से बात करते हुए। साथ हैं हरियाणा वक्फ बोर्ड के प्रशासक जाकिर हुसैन। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 8 मार्च (हप्र)
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं राई हलके से विधायक मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल 9 मार्च को राजकीय महाविद्यालय नगीना में शहीद राजा हसन खां मेवाती की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। मुख्यमंत्री बड़कली चौक पर राज्य स्तरीय शहीद राजा हसन खां मेवाती की याद में आयोजित समारोह को भी संबोधित करेंगे। मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि समारोह में पूरे देश के 103 जिलों से लोग शामिल होंगे। समारोह में सभी धर्म गुरुओं को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना के अंतर्गत प्रदेश के सभी महापुरुषों का सम्मान कर रही है। नई शिक्षा नीति के तहत राजा हसन खां मेवाती के बारे में आठवीं कक्षा के पाठ्यक्रम में पढ़ाया जाएगा।
बड़ौली ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रही है और प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज बने हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश के विकास के लिए कृत संकल्प हैं और मेवात के क्षेत्र में केजीपी, केएमपी और मुंबई एक्सप्रेस वे के बनने से विकास के दरवाजे खुले हैं।
सरकार सबका साथ, सबका विकास सब का प्रयास के नारे के साथ कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल पूरे प्रदेश के विकास के लिए राज्य स्तरीय उद्घाटन एवं शिलान्यास समारोह में मेवात क्षेत्र के लिए 157 करोड़ की लागत से 16 परियोजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास की सौगात पहले ही दे चुके हैं। इस अवसर पर जिला प्रमुख जान मोहम्मद, हरियाणा वक्फ बोर्ड के प्रशासक जाकिर हुसैन, भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल, पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद, पूर्व विधायक नसीम अहमद, सीएम के मीडिया कोऑर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ, समय सिंह भाटी, गौ सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष भानी राम मंगला, जाहिद बाई व अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement