पंचकूला केन कमिश्नर कार्यालय पर होगा प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन : रतनमान
करनाल, 23 अक्तूबर (हप्र)
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष रतनमान ने किसान भवन में आयोजित जिला स्तरीय किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा में चालू गन्ना पिराई सीजन के लिए गन्ने के रेट में वृद्धि न करने को लेकर और शुगर मिलों को जल्द चलाने सहित तमाम मुद्दों को लेकर प्रदेश में किसान आंदोलन शुरू किया जाएगा। किसान नेता बाबूराम डाबरथला ने किसान महापंचायत की अध्यक्षता की। किसान महापंचायत में अलग-अलग गांव से सैकड़ों किसानों और भाकियू पदाधिकारियों ने भाग लिया। गन्ने के दाम बढ़ाने को लेकर किसानों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए रोष जाहिर किया। सभी किसान नेताओं ने एक स्वर में गन्ने का भाव 450 रुपये प्रति क्विंटल किए जाने की मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मांग भी की। रतनमान ने कहा कि हरियाणा के किसान गन्ने के दाम न बढ़ने से नाराज हैं और आने वाली 27 अक्तूबर को ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाडा साहिब पंचकूला में राज्यस्तरीय किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। इसमें हरियाणा से हजारों किसान नाडा साहिब गुरुद्वारा पंचकूला में पहुंचेंगे। गुरुद्वारा नाडा साहिब से सभी किसान लामबंद होकर केन कमिश्नर के कार्यालय तक प्रदर्शन करेंगे और सीएम मनोहर लाल के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। किसान नेता रतनमान ने कहा कि सरकार गन्ने का दाम बढ़ाए।
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव भूपेन्द्र सिंह लाडी, वरिष्ठ किसान नेता प्रेम चंद शाहपुर, शाम सिंह मान, दिलावर सिंह डबकोली, महताब कादयान, सलिंदर सागवान, निशान सिंह रत्तक, राम सिंह, राज कुमार, ओमप्रकाश देसवाल, इनाम खान,महक सिंह, शाम सिंह चौहान, जगमाल सहित अनेक किसान उपस्थित थे।