भिवानी में होगा राज्य स्तरीय दक्ष प्रजापति जयंती समारोह
07:59 AM Jul 01, 2025 IST
Advertisement
फरीदाबाद (हप्र) :
Advertisement
हरियाणा सरकार द्वारा संत महापुरुषों की गौरवगाथा को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आगामी 13 जुलाई को भिवानी में महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती का राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रण देने के उद्देश्य से लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा सोमवार को फरीदाबाद पहुंचे। पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में आयोजित कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए गंगवा ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रचार योजना के तहत समाज के विभिन्न वर्गों के महान संतों और महापुरुषों की जयंती मनाने की परंपरा शुरू की गई है। इस परंपरा के तहत महाराजा दक्ष प्रजापति की जयंती भी पूरे राज्य स्तर पर बड़े पैमाने पर मनाई जाएगी।
Advertisement
Advertisement