आईजीयू में राज्य स्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन
रेवाड़ी, 22 सितंबर (हप्र)
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर में राव तुलाराम पीठ द्वारा छात्र कल्याण विभाग, राष्ट्रीय सेवा योजना व पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग, हरियाणा के सहयोग से प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानी राव तुलाराम की स्मृति में एक राज्य स्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया। महोत्सव में हरियाणा के गौरवशाली इतिहास व पुरातत्व के बारे में विशेष व्याख्यान के साथ तीन प्रतियोगिताएं रागनी प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, हरियाणवी ग्रुप डांस प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता राव अजीत सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता एवं विशिष्ट अतिथि विनीत बनवाला, कॉर्डिनेटर पुरातत्व एवं संग्रालय विभाग हरियाणा उपस्थित रहे। कुलपति प्रोफेसर जेपी यादव ने मुख्य वक्ता को पौधा भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वतंत्रता सेनानी राव तुलाराम को पुष्प अर्पित करते हुए विश्वविद्यालय कुलगीत के द्वारा किया गया। अधिष्ठाता छात्र कल्याण विभाग प्रोफेसर करण सिंह ने सभी का स्वागत करते हुए सभी विद्यार्थियों को राव तुला राम के जीवन के आदर्शों को अपनाने का संदेश दिया। पुरातत्व विभाग एवं संग्रहालय विभाग, हरियाणा से उपस्थित विनीत बनवाला ने हरियाणा के पुरातत्व स्रोतों पर रिसर्च करने के लिए सभी विद्यार्थियों को प्रेरित किया। कुलपति प्रोफेसर जे.पी. यादव ने राव तुलाराम के वंशज से मीरपुर गांव में स्थित हवेली व सामान को सुरक्षित रखने के लिए आग्रह किया जिससे की नई पीढ़ी को जागरूकता मिले ताकि वे जान सके कि हमारे इतिहास में राजा राव तुलाराम जैसे महान सेना नायक पैदा हुए थे, जिन्होंने अपने कठिन संघर्षों के साथ अंग्रेजों की गुलामी से हमें आजादी दिलाई। अपने प्राणों को न्यौछावर करते हुए देश रक्षा के लिए बलिदान दे दिया। राव अजीत सिंह ने राव तुलाराम द्वारा किए गए संघर्षों को बताया और कहा कि हमें उनके जीवन के साहस से प्रेरणा लेनी चाहिए।
रागनी प्रतियोगिता में 32 टीमों, पेंटिंग प्रतियोगिता में 28 टीमों ने भाग लिया। निर्णायक मंडल की भूमिका में श्याम शर्मा, वंदना शर्मा, नूपुर, सुनीता शर्मा उपस्थित रहे। सभी को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। हरियाणवी ग्रुप डांस में लावण्या फाउंडेशन प्रथम रही, रागनी/लोकगीत प्रतियोगिता में प्रोफेशनल केटेगरी में प्रथम स्थान संजय राणा, द्वितीय स्थान अंजना व तृतीय स्थान विपिन ने प्राप्त किया। वही विद्यार्थी केटेगरी में प्रथम पुरस्कार ख़ुशी गौड़ व द्वितीय पुरस्कार सिमरन ने प्राप्त किया। तृतीय पुरस्कार वैश कॉलेज, भिवानी से कुनाल ने प्राप्त
किया। चित्रकला प्रतियोगिता की प्रोफेशनल केटेगरी में प्रथम पुरस्कार संजय राव, द्वितीय पुरस्कार अमन यादव ने प्राप्त किया।
चित्रकला प्रतियोगिता (प्रोफेशनल) को प्रथम पुरस्कार 11 हजार, चित्रकला प्रतियोगिता (विद्यार्थी) को 3100, लोकगीत रागनी प्रतियोगिता (प्रोफेशनल) को 5100, लोकगीत रागनी प्रतियोगिता (विद्यार्थी) को 3100, हरियाणवी ग्रुप डांस प्रतियोगिता (ओपन) को 11 हजार से पुरस्कृत किया गया। मंच संचालन डा. सुशांत यादव एवं हरीश द्वारा किया गया। इस अवसर पर उदय राज, राकेश भारद्वाज, प्रियंका यादव, इंजीनियरिंग सचिन, मुकेश सुलतानिया, प्रो. मंजू परुथी, प्रो. रामजस यादव, प्रो. आनंद सागर, प्रो. सविता, प्रो. सतीश खुराना, डॉ. समृद्धि, डॉ. भारती, डॉ. रीना, डॉ. अनीता यादव, डॉ. ललित कुमार, सरपंच नरेंद्र कुमार तुर्कियावास, सरपंच आजाद सिंह जाटी, सभी शिक्षक, गैर शिक्षक कर्मचारियों सहित सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।