मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

कनीना में स्टेट हाईवे 24 हुआ पानी-पानी

10:40 AM Jul 17, 2023 IST
कनीना में ट्रैक्टरों की मदद से बरसाती पानी की हो रही निकासी। -निस
Advertisement

कनीना 16 जुलाई(निस)
कनीना क्षेत्र में रुक-रुक कर हो रही बरसात से सड़क पर जमा हुआ पंप सेट लगाने के बावजूद कम नहीं हो रहा है। सूबेदार रणवीर सिंह ने बताया कि पिछले दिनों से हो रही बारिश के पानी से जोहड़ ओवरफ्लो हो गया है, जिसका पानी सड़क को पार कर घरों में घुस गया है | घरों में रखा सामान भीग गया है तथा मकान भी क्षतिग्रस्त होने लगे हैं | रविवार सुबह से हो रही बारिश के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है| रविवार को सुबह 8 बजे तक 13 एमएम बारिश रिकार्ड की गई | बारिश के चलते अटेली मोड़ से रेवाड़ी मोड़ तक स्टेट हाईवे नंबर 24 पर पानी ही पानी है। यहां पर गहरे व लंबे-चौड़े गड्ढे होने से रोड ने तालाब का रूप धारण कर लिया है। बरसात का पानी जमा होने से मकानों की दीवारों में दरारें आने लगी हैं | बारिश होने से कपास बाजरे तथा ग्वार के खेतों में भी पानी जमा हो गया | जिससे फसल खराब होने लगी है | किसान खराब हुई फसलों के मुआवजा की मांग करने लगे हैं | कनीना सबडिवीजन के गांव केमला,धनोंदा, बागोत, छितरौली, सीहोर,गुढा, उन्हानी, गाहडा, बूचावास सहित विभिन्न गांव के खेतों में खड़ी फसलों में पानी जमा होने से खराब हो गई है।

Advertisement
Advertisement
Tags :
कनीनापानी-पानीस्‍टेटहाईवे
Advertisement