ओपीएस बहाल करे राज्य सरकार : कपिल शर्मा
रोहतक (हप्र) : हरियाणा पब्लिक हेल्थ क्लेरिकल एसोसिएशन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष कपिल शर्मा ने मांग की कि हरियाणा सरकार कर्मचारी हित को देखते हुए यूपीएस जैसी आधी-अधूरी योजना लाने की बजाए पूर्ण रूप से पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा करे। यूनिफाइड पेंशन स्कीम में अंतिम वेतन की 50 फीसदी की गारंटी के साथ बहुत सारी छुपी शर्तें लगाई हैं। केवल कुछ कर्मचारियों को ही यूपीएस में अंतिम वेतन की आधी पेंशन मिल सकेगी। इसके अलावा यूपीएस में कर्मचारियों के योगदान को वापस नहीं किया जाएगा। कर्मचारियों द्वारा यूपीएस के पूरे फंड को पेंशन के लिए लगाना अनिवार्य होगा। राज्य महासचिव जगमिंदर सिंह ने बताया कि यूपीएस में 25 साल से कम सर्विस पर वीआरएस का प्रावधान नहीं होगा, पहले नौकरी छोड़ने पर कर्मचारी को पूरी पेंशन नहीं मिलेगी। इसके इलावा 25 साल की सेवा के दौरान यूपीएस में जमा कॉर्पस से जरूरत पड़ने पर कोई निकासी नहीं कर सकेगा। प्रेस प्रवक्ता सुनील पाराशर ने कहा कि यूपीएस किसी भी तरह से ओपीएस का विकल्प नहीं हो सकती बल्कि इसलिए लाई गई है कि शेयर का पैसा वापस न निकले, उसे रोकने के लिए नयी योजना यूपीएस लाई गई है।