नौकरियों में भी डीएससी रिजर्वेशन को जल्द लागू करे प्रदेश सरकार
कुरुक्षेत्र, 9 जुलाई (हप्र)
हरियाणा की सभी वंचित अनुसूचित जातियों की ओर से कुरुक्षेत्र के सेक्टर-8, के जिमखाना क्लब में आयोजित एक दिवसीय कैडर कैंप में सैकड़ों की संख्या में लगभग 42 वंचित अनुसूचित जातियों के प्रतिनिधि पहुंचे।
कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत रूप से संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई।
वंचित अनुसूचित जातियों के आंदोलन का नेतृत्व कर रहे देवीदास वाल्मीकि जींद ने कैडर कैंप में वंचित अनुसूचित जाति के प्रतिनिधियों में नयी ऊर्जा को संचारित करने का काम किया। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि सरकार शिक्षा में दिए गए वंचित अनुसूचित जातियों के लिए डीएससी के आरक्षण की तर्ज पर नौकरियों में इसे लागू करे। पिछले 17 साल में इन जातियों की सामाजिक दशा दयनीय हो चुकी है, पढ़े-लिखे युवक बेरोजगार घूम रहे हैं।
सरकार को उनके भविष्य को देखते हुए इसे शीघ्र ही सरकारी नौकरियों में भी लागू कर देना चाहिए, अन्यथा आने वाले समय में डीएससी समाज चुनाव में भाजपा का विरोध करेगा। दयाल सिंह कॉलेज करनाल के पूर्व प्राचार्य, सामाजिक वैज्ञानिक डॉ. रामजी लाल ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर के अनुसूचित जातियों के विकास के लिए योगदान के बारे में जानकारी देते हुए अनुसूचित जातियों की महिलाओं की स्थिति, उनके अधिकार एवं शिक्षा पर चर्चा की। उन्होंने सरकार द्वारा अनुसूचित वंचित जातियों को शिक्षा में दिए गए डीएससी के रिजर्वेशन की भी समीक्षा की। डॉ. कुलदीप सिंह ने कैडर कैंप में डीएससी आरक्षण में सांगठनिक मूल्यों के महत्व को बारीकी से समझाया।
भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व अधिकारी जेके बागड़ी ने संगठन में अनुशासन, समय पालन, सहित अन्य जरूरी मुद्दों पर चर्चा की। वाल्मीकि अंबेडकर एम्प्लॉइज एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष, कार्यक्रम के मुख्य संयोजक डॉ. सुभाष कागड़ा ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर संयोजक राजबीर कौल, अशोक नरवाना, जिले सिंह बसताड़ा, बालक राम सांसी, आदित्य सारसर, शलिम डूम पूर्व जिला परिषद मैम्बर करनाल, अजय डूम सांगी रोहतक, एडवोकेट धर्मेंद्र हंस, मास्टर महेंद्र, मनोज प्रोचा, रामलाल ओढ़ बरवाला, मास्टर किशोर बरवाला, श्याम लाल बागड़ी, सहित सभी वंचित अनुसूचित जातियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
16 को जगाधरी में महासम्मेलन
जगाधरी (निस) : रविवार को जगाधरी रेस्ट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए हरियाणा में डीएससी रिजर्वेशन आंदोलन के संयोजक देवीदास वाल्मीकि ने बताया कि हरियाणा की वंचित अनुसूचित जातियों का महासम्मेलन जगाधरी की अनाज मंडी में 16 जुलाई को होगा। इसमें प्रदेशभर से करीब 42 वंचित अनुसूचित जातियों के लोग पहुंचेंगे। इस अवसर पर राजिन्द्र वाल्मीकि, दिलिप कंडारा, रमेश पारचा, सुनील धारीवाल,राजपाल सिंह, रमेश कुमार चनालिया, कमल वैद, हुशन लाल, भरत सिंह गौरी, रामशरण मचल, बलदीत आदि भी मौजूद रहे।