मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अटेली में आईएमटी स्थापित करे प्रदेश सरकार : अतर लाल

07:41 AM Nov 26, 2024 IST

मंडी अटेली, 25 नवंबर (निस)
बसपा नेता अतर लाल एडवोकेट ने हरियाणा सरकार द्वारा राज्य में दस आईएमटी स्थापित करने के निर्णय का स्वागत करते हुए इनमें से एक आईएमटी अटेली विधानसभा क्षेत्र में स्थापित करने की मांग की है। प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को भेजे ज्ञापन में अतर लाल ने प्रदेश में दस आईएमटी स्थापित करने के निर्णय के लिए मुख्यमंत्री की सराहना की है।
उन्होंने कहा कि अटेली में आईएमटी स्थापित होने के बाद यहां के युवाओं तथा नागरिकों को काफी फायदा होगा। पचास हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा और इलाके में विकास जाएगा। उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार की तलाश में नीमराणा, घिलोठ, बावल, मानेसर, गुरुग्राम जाना पड़ता है। यदि अटेली में आईएमटी स्थापित कर दी जाए तो यहां के युवाओं का भविष्य संवर जाएगा। अटेली में आईएमटी स्थापित करने के सभी मूलभूत जमीन, पानी, स्वच्छ हवा जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसलिए सरकार को अटेली में आईएमटी स्थापित कर यहां की जनता की प्रमुख मांग को पूरा करना चाहिए और
इसके लिए तत्काल नोटिफिकेशन जारी कर कार्यवाही शुरू करनी चाहिए।
अतर लाल ने ज्ञापन में राज्य सरकार से तत्काल अटेली को उपमंडल का दर्जा देने, दौंगड़ा अहीर को उपतहसील बनाने, कनीना में लेबर ऑफिस खोलने तथा राष्ट्रीय राजमार्ग 152 डी पर सेहलंग-बाघोत के बीच में चढ़ने तथा उतरने के लिए कट बनाने की मांग भी की।

Advertisement

Advertisement