प्रदेश सरकार जल्द करवाए एचएसजीएमसी चुनाव : अजराना
कुरुक्षेत्र, 3 नवंबर (हप्र)
हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के प्रवक्ता कंवलजीत सिंह अजराना ने प्रदेश की भाजपा सरकार से संस्था के चुनाव शीघ्र करवाने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से मान्यता मिलने के बाद गुरुद्वारा साहिबान की सेवा संभाल करने वाली एचएसजीएमसी का पहला चुनाव काफी अहम होगा।
हरियाणा के सिखों को राजनीतिक स्तर पर अपनी ताकत दर्शाने का यह सुनहरा अवसर मिलेगा और इससे प्रदेश के सिखों का राजनीतिक कद भी बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की संगत के साथ संस्था के पदाधिकारी भी इस मांग को कई बार उठा चुके हैं। अब एक फिर से हम सरकार से एचएसजीएमसी के चुनाव करवाने की मांग उठा रहे हैं।
अजराना ने कहा कि सिखों को एकजुटता से राजनीति में अपनी पहचान बनाने के लिए कदम उठाने चाहिए। इसके लिए सबसे अहम तरीका एचएसजीएमसी के चुनाव हैं। हमें इस चुनाव में अपनी ताकत का प्रत्यक्ष प्रमाण देना होगा। उन्होंने सिख संगत से अपील की कि सभी मिल कर अपनी वोट बनवाएं ताकि चुनाव में सिखों की राजनैतिक ताकत का सभी को पता चल सके।
ये चुनाव भले ही धार्मिक संस्था के हैं, मगर इसका राजनीति में भी काफी महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ेगा, इसलिए अमृतधारी सिखों को अपनी वोट बनवानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि जब एचएसजीएमसी का चुनाव होगा, तब हम सबको मिल कर अपने प्रतिनिधियों को विजय दिलानी होगी क्योंकि बड़े लंबे संघर्ष के बाद यह कमेटी अस्तित्व में आई है। उन्होंने कहा कि एचएसजीएमसी का चुनाव इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि फिलहाल सरकार ने काम चलाने के लिए मैंबर मनोनीत किए हैं।
जब चुनाव में सिख अपना प्रतिनिधि चुन कर कमेटी में भेजेंगे, तो एचएसजीएमसी और भी सुचारु ढंग से गुरुद्वारा साहिबान का प्रबंध चलाने में सफल होगी। बहरहाल कार्यकारिणी समिति के सदस्य पूरी निष्ठा व ईमानदारी से अपना कर्तव्य निभा रहे हैं।