प्रधानमंत्री के विजन-2047 के लक्ष्य में सहभागी बन रही प्रदेश सरकार : सैनी
फरीदाबाद, 2 मार्च (हप्र)
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन-2047 को सामने रखते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार आगे बढ़ रही है। आमजन को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने में जहां शहरी निकाय की अहम भूमिका है। वहीं, जनहितकारी योजनाओं को लागू करने में सरकार अपनी जिम्मेदारी प्रभावी रूप से निभा रही है। मुख्यमंत्री रविवार को फरीदाबाद में आयोजित एक समारोह में शामिल होने से पूर्व सेक्टर-12 में बने हैलीपेड पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। पत्रकारों से बातचीत के बाद मुख्यमंत्री शहर के सेक्टर-8 निवासी भूषण तायल के भतीजे राहुल को उनकी शादी की शुभकामनाएं देते हुए आशीर्वाद दिया।
हेलीपैड पर पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र व प्रदेश में पहले से डबल इंजन सरकार के साथ लोगों का विकास किया जा रहा है। अब छोटी सरकार बनने के बाद ट्रिपल इंजन की सरकार अधिक ताकत के साथ लोगों की जनभावनाओं का सम्मान करते हुए विकास कार्य को और अधिक तीव्र गति से आगे बढ़ाएगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम फरीदाबाद के चुनाव में मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। 12 मार्च को जब निकाय चुनाव के परिणाम आएंगे तो सभी स्थानों पर भाजपा के उम्मीदवार बड़े अंतर से विजयी होंगे। यह छोटी सरकार है, जो सीधे रूप से जनता से जुड़ी समस्याओं का निपटारा करती है। इसके बाद ट्रिपल इंजन की सरकार हर क्षेत्र में चहुंमुखी विकास करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने सभी वायदे तथा वर्ष 2014 व वर्ष 2019 के चुनावी संकल्प पत्र के वायदों को पूरा किया है और अब निकाय चुनाव के लिए तैयार संकल्प पत्र में 21 वायदे किए थे और इन सभी वायदों को भी आगामी दिनों में पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गारंटी के तहत इन वायदों को पूरा कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देश में बड़े स्तर पर बदलाव हुए हैं और देश तेज गति से तरक्की कर रहा है। प्रधानमंत्री ने वर्ष 2047 तक देश को विकसित बनाने का संकल्प लिया है और इस संकल्प को जनता के सहयोग से पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल, मुख्यमंत्री के मीडिय़ा सलाहाकार राजीव जेटली, भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार वोहरा, पूर्व विधायक नरेंद्र गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।