मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रिटायर कर्मचारियों की मांगों का समाधान करने को गंभीर नहीं प्रदेश सरकार : वजीर सिंह

07:03 AM Feb 06, 2025 IST
पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज के कार्यालय में नवीन भाटिया प्रतिनिधि को मांग पत्र सौंपते हुए संघ के पदाधिकारी। -हप्र

पानीपत, 5 फरवरी (हप्र)
रिटायर्ड कर्मचारी संघ जिला पानीपत की मीटिंग बुधवार को गीता कालोनी स्थित सीटू कार्यालय में जिला प्रधान शीशपाल मलिक की अध्यक्षता में हुई और मंच संचालन जिला सचिव भलेराम शर्मा ने किया।
मीटिंग में संघ के राज्य प्रधान मास्टर वजीर सिंह, राज्य वरिष्ठ उप प्रधान बलवान सिंह नांदल व राज्य संगठन सचिव प्रीतम रावल ने विशेष रूप से भाग लिया। इस मौके पर राज्य प्रधान मास्टर वजीर सिंह ने कहा कि पूरे हरियाणा में 1 से लेकर 15 फरवरी तक रिटायर कर्मचारियों की मांगों एवं समस्याओं को लेकर सभी विधायकों व मंत्रियों को मांग पत्र सौंपे जा रहे हैं।
रिटायर्ड कर्मचारी संघ लंबे समय से कर्मचारियों की मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं, पर सरकार रिटायर कर्मचारियों की मांगों के समाधान को लेकर गंभीर नहीं है। मीटिंग के उपरांत रिटायर्ड कर्मचारी संघ ने पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज के कार्यालय में पहुंचकर विधायक प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता नवीन भाटिया और पानीपत ग्रामीण विधायक एवं मंत्री महीपाल ढांडा के एल्डिको स्थित कार्यालय में पहुंचकर पीए देवेंद्र संधु को मांग पत्र सौंपा।
मीटिंग को एसकेएस के जिला प्रधान अमरीश त्यागी, किसान सभा के प्रधान डॉ. सुरेंद्र मलिक व सचिव राजपाल, नगर निगम के प्रधान नरेश कुमार, बिजली निगम के जिला सचिव सतेंद्र, पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के जिलाप्रधान मुकेश कुमार, ईश्वर शर्मा, कलीराम, रामपाल कुंडू, सुरेंद्र जागलान, मास्टर शिवचंद, ब्लॉक प्रधान सीताराम, ओमप्रकाश, जय भगवान, ईश्वर सिंह व कृष्णा रावल आदि ने संबोधित किया।

Advertisement

Advertisement