गोवंश संरक्षण-संवर्धन के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध : रणबीर गंगवा
बरवाला, 9 नवंबर (निस)
बरवाला में अग्रोहा रोड स्थित श्रीगौरक्षा सेवा समिति गौशाला में शनिवार को 15वें वार्षिक गोपाष्टमी पूजन महोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की शुरुआत की। कैबिनेट मंत्री ने गौशाला कमेटी को स्वैच्छिक कोटे से 11 लाख रुपए का अनुदान देने की घोषणा की और मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत गौशाला में तूड़ी गोदाम के निर्माण कार्य का उद्घाटन भी किया।
मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि गौ माता की सेवा सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने कहा कि वह बहुत ही सौभाग्यशाली है कि इस पवित्र पर्व पर उन्हे गौ माता की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ। गंगवा ने कहा कि मानव सेवा से भी बड़ी सेवा गौ माता की सेवा है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने घर में गाय का पालन करना चाहिए। गंगवा ने इस अवसर पर नागरिकों की समस्याओं को सुना और समस्याओं के निवारण की दिशा में समाधान करवाने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने अग्रोहा-बरवाला रोड पर 33 फुट के कच्चे रास्ते सहित गौशाला कमेटी द्वारा दिए गए मांग पत्र की सभी मांगों को पूरा करने का भरोसा दिलाया।