मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दूसरे कार्यकाल के आखिरी बजट की तैयारियों में जुटी राज्य सरकार

07:49 AM Jan 12, 2024 IST

चंडीगढ़, 11 जनवरी (ट्रिन्यू)
हरियाणा की मनोहर सरकार ने 2024-25 के सालाना बजट की तैयारियां शुरू कर दी हैं। मनोहर पार्ट-।। का यह आखिरी बजट होगा। इसी साल सितंबर-अक्तूबर में विधानसभा के चुनाव होने हैं। ऐसे में इस बार का बजट पूरी तरह से चुनावी होने की संभावना है। माना जा रहा है कि बजट में कई नई योजनाओं की शुरुआत करने का ऐलान सरकार कर सकती है। वित्त विभाग भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पास ही है।
अभी तक मनोहर लाल प्रदेश सरकार के चार बजट पेश कर चुके हैं। यह उनका पांचवां बजट होगा। मनोहर पार्ट-। में कैप्टन अभिमन्यु प्रदेश के वित्त मंत्री थे। बजट को लेकर सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सभी विभागों से चालू वित्त वर्ष में अभी तक खर्च किए जा चुके बजट का ब्यौरा मांगा है। साथ ही, विभिन्न विकास योजनाओं व बड़े प्रोजेक्ट के लिए अनिवार्य बजट और आगामी कार्ययोजना को लेकर भी पूरी तैयारियां करने के निर्देश दिए जा चुके हैं।
वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी द्वारा बजट को लेकर अंदरखाने व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। पिछले साल उनके द्वारा तैयार किए गए बजट की काफी तारीफ हुई थी। बहरहाल, सरकार ने 30 जनवरी तक सभी विभागों से मौजूदा वित्त वर्ष की उपलब्धियों और भविष्य की कार्ययोजना का ब्योरा मांगा है। बजट सत्र में लोकसभा चुनावों की छाप दिखेगी। राज्यपाल के अभिभाषण में सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए भविष्य का रोडमैप दिखाया जाएगा।
मुख्य सचिव के अधीनस्थ कार्य करने वाले राजनीतिक और संसदीय मामले विभाग ने सभी प्रशासनिक सचिवों से राज्यपाल के अभिभाषण के लिए ब्रीफ नोट्स तैयार करने को कह दिया है। निर्धारित फार्मेट में विभागीय गतिविधियों का परिचय देते हुए वर्ष 2023-24 में विभाग की उल्लेखनीय उपलब्धियां और महकमे की समग्र नीतियों एवं कार्यक्रम की जानकारी देनी होगी।
विभाग द्वारा शुरू की जाने वाली नई परियोजनाएं और अवधारणाएं, वर्तमान में चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों पर वित्तीय परिव्यय, किए गए प्रमुख नीतिगत बदलाव या प्रस्तावित बदलाव और विभाग की गतिविधियों पर इसके प्रभाव के बारे में बताना होगा।
साथ ही यह जानकारी देनी होगी कि क्या विभाग के कार्यक्रम और गतिविधियों को राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय मान्यता है और प्रदेश के लोगों के सर्वांगीण विकास के लिए विभाग की रणनीतिक/दीर्घकालिक दृष्टि कैसी होगी। अप्रैल या मई में लोकसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में विधानसभा सभा का बजट सत्र फरवरी के पहले पखवाड़े में बुलाने की योजना है।

Advertisement

हिंदी और अंग्रेजी में तैयार करने होंगे नोट्स

सभी प्रशासनिक सचिवों से कहा गया है कि बजट अभिभाषण के लिए अंग्रेजी और हिंदी में (हार्ड और साफ्ट दोनों प्रतियों में) संक्षिप्त नोट्स तैयार करें। विभाग से संबंधित नोट दो पृष्ठों से अधिक नहीं होना चाहिए। मसौदा सामग्री तैयार करते समय विभाग के संबंध में पिछले कुछ वर्षों के राज्यपाल के अभिभाषण में शामिल सामग्री का संदर्भ लिया जा सकता है।

ग्रुप-डी का ब्यौरा एनटीए को भेजा

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा पिछले साल आयोजित ग्रुप-डी की परीक्षा का परिणाम इसी माह में जारी होगा। आयोग ने परीक्षा का आयोजन करने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को ग्रुप-डी के सभी अभ्यर्थियों का पूरा ब्यौरा भेज दिया है। आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि परीक्षा में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थियों का ब्यौरा एजेंसी को भेजा जा चुका है। उन्होंने कहा कि इसमें सामाजिक-आर्थिक मानदंड के अंकों के साथ-साथ उनकी कैटेगरी और अन्य जानकारियां भी शामिल हैं। एनटीए अब सीईटी स्कोर तैयार करेगा। इसे अगले सप्ताह जारी किया जा सकता है। उन्होंने उम्मीदवार अपनी आईडी के माध्यम से ही अपना स्कोर देख सकेंगे। उन्होंने बताया कि एनटीए द्वारा आयोग को ग्रुप डी का सीईटी स्कोर भेजा जाएगा। जिसके बाद उसे पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाएगा। पोर्टल के माध्यम से अभ्यर्थियों से वरियता भरवाई जाएगी।

Advertisement

Advertisement