मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्रदेश कांग्रेस कमेटी सब्जी विक्रेताओं के संघर्ष में साथ खड़ी : त्रिलोचन सिंह

09:16 AM Dec 20, 2023 IST

करनाल, 19 दिसंबर (हप्र)
करनाल कांग्रेस के जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह ने 20 दिसंबर को सब्जी मंडियों में की जाने वाली हड़ताल का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार किसानों और आढ़तियों को आर्थिक संकट में डालने वाले फैसले ले रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने एक दिसंबर से एक नोटिस जारी कर दिया है कि सभी सब्जी विक्रेता एक साल का एडवांस में मार्केट फीस जमा करवाएं। दूसरे राज्यों में मार्केट फीस एडवांस में नहीं ली जाती, लेकिन सरकार ने इस काले कानून को लागू कर सब्जी विक्रेताओं के साथ भेदभाव किया है।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कोरोना काल में एक प्रतिशत मार्केट फीस और एक प्रतिशत ही एचडीआरएफ फीस लगाई थी। कोरोना में राहत देने के बजाए सब्जी व्यापारियों पर मार्केट फीस लगाई गई थी। अब तो कोरोना खत्म हो चुका है, फिर भी सरकार सब्जी व्यापारियों से यह टैक्स ले रही है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता व प्रवक्ता ललित अरोड़ा और सतपाल सरपंच जाणी ने कहा कि हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी सब्जी विक्रेताओं के संघर्ष में उनके साथ खड़ी है। सरकार अपने तुगलकी फरमान को वापस ले, वरना पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे।

Advertisement

Advertisement