मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्रदेश मंत्रिमंडल बैठक कैग रिपोर्ट पेश करने को दी मंजूरी

07:35 AM Mar 04, 2025 IST

शिमला, 3 मार्च (हप्र)
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज शिमला में आयोजित प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में 10 मार्च को हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के शुभारम्भ अवसर पर राज्यपाल के अभिभाषण के प्रारूप को स्वीकृति प्रदान की गई। मंत्रिमंडल ने बजट सत्र में भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट 2023-24 को प्रस्तुत करने को भी मंजूरी दी। मंत्रिमंडल की बैठक में फिलहाल बस किराया बढ़ाए जाने बारे फैसला नहीं हो सका। माना जा रहा है कि उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के व्यस्तताओं के चलते मंत्रिमंडल की बैठक में उपस्थित न होने की वजह से बस किराया बढ़ाए जाने बारे फैसला नहीं हो सका। इसके अलावा नई आबकारी नीति बारे भी मंत्रिमंडल में चर्चा नहीं हो सकी।
मंत्रिमंडल ने विभिन्न श्रेणियों के 145 पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया। नए स्तरोन्नत नगर निगमों में 66 पद, नगर परिषदों में 3 पद, नव सृजित नगर पंचायतों में 70 पद और शहरी विकास विभाग के निदेशालय में 6 पद भरे जाएंगे।
मंत्रिमंडल ने शिमला स्थित अटल सुपर स्पेशियलिटी मेडिकल संस्थान, चमियाणा में गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग के लिए दो वरिष्ठ रेजिडेंट चिकित्सकों के पद सृजित कर भरने की भी मंजूरी दी।

Advertisement

Advertisement