भारतीय स्टेट बैंक स्टाफ एसोसिएशन ने मनाया 105वां स्थापना दिवस
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 9 जुलाई (हप्र)
भारतीय स्टेट बैंक स्टाफ एसोसिएशन (एसबीआईएसए) ने बुधवार को अपना 105वां स्थापना दिवस चंडीगढ़ मंडल में हर्षोल्लास के साथ मनाया। महासचिव इकबाल सिंह मल्ही के नेतृत्व में सेक्टर-53 स्थित स्थल पर वृक्षारोपण अभियान चलाया गया, जिसमें सदस्यों ने फूलों के 106 पौधे लगाए। बाद में टीम ने सेक्टर-17 स्थित स्थानीय प्रधान कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों को फूल और मिठाई भेंट कर सकारात्मकता और संगठन की भावना का संदेश दिया। शाम को सेक्टर-44 स्थित सूद भवन में स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया, जिसमें एसोसिएशन के सेवानिवृत्त सदस्यों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महासचिव इकबाल सिंह मल्ही ने पीजीआई के निर्धन व्यक्ति कल्याण कोष और सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में दो लाख रुपये का चेक भेंट किया।
मल्ही ने कहा कि एसोसिएशन न केवल कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, बल्कि सामाजिक सरोकारों में भी सक्रिय भूमिका निभाता रहेगा।