स्टार्टअप, एमएसएमई और आईएमटी को मिलेगा बढ़ावा
चंडीगढ़, 9 जुलाई (ट्रिन्यू)
हरियाणा सरकार देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में उद्योगों को मजबूत आधार मानकर कार्य कर रही है। प्रदेश के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने बुधवार को विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि स्टार्टअप, एमएसएमई इकाइयों और नई इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप (आईएमटी) की स्थापना को प्राथमिकता दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि किसी भी राष्ट्र की तरक्की बिना औद्योगिक विकास के संभव नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उद्योग बढ़ेंगे, तभी रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और राज्य की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि वे अन्य राज्यों में उद्योगों को दी जा रही सब्सिडी का अध्ययन करें। यदि कहीं हरियाणा से बेहतर सुविधाएं दी जा रही हैं, तो राज्य में भी वैसी योजनाएं लागू की जाएं ताकि अधिक निवेश को आकर्षित किया जा सके।
राव नरबीर ने कहा कि एचएसआईआईडीसी की औद्योगिक संपदाओं में ग्रीन बेल्ट का विकास आवश्यक है। इसके लिए 15 जुलाई से शुरू होने वाले मास पौधारोपण अभियान के दौरान अधिक से अधिक पौधे लगाए जाएं। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि 15 सितंबर से औद्योगिक क्षेत्रों की सड़कों की मरम्मत के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। कैबिनेट मंत्री ने कार्यशैली में सुधार लाने और बेहतर सेवाएं देने पर जोर दिया। मंत्री ने यह भी कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि अधिक लोग उद्यमिता की ओर प्रेरित हो सकें। इस समीक्षा बैठक में आयुक्त एवं सचिव डॉ. अमित अग्रवाल, निदेशक डी.के. वोहरा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।