मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विकसित भारत के लिए स्टार्टअप इंड़िया अहम कड़ी : कुलपति

10:39 AM Mar 04, 2024 IST

कुरुक्षेत्र, 3 मार्च (हप्र)
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि विकसित भारत के स्वप्न को साकार करने में स्टार्टअप इंड़िया, उद्यमिता एवं नवाचार एक अहम कड़ी है जिसके माध्यम से 2047 तक विकसित भारत की संकल्पना अवश्य साकार होगी। कुलपति ने ये विचार केयू यूआईईटी संस्थान में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा आयोजित नए प्रोजेक्ट कार्यशाला के निरीक्षण के दौरान व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि केयू विद्यार्थियों में कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है तथा इसी उद्देश्य से यूआईईटी संस्थान में दो इंक्यूबेशन सेंटर भी बनाए गए है।
उन्होंने संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शित बहु आयामी सब्जी ट्रांस प्लाटर, लीथियम आयन बैटरी से संचालित वेस्ट यूज का प्रयोग करके 1998 मॉडल की मारुति कार व वेस्ट मैटेरियल द्वारा निर्मित दुपहिया वाहन का भी निरीक्षण करते हुए संस्थान के निदेशक, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की प्रशंसा की तथा पेटेंट पंजीकृत करने की बात भी कही। इस अवसर पर कुवि कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा ने विद्यार्थियों के कौशल एवं प्रोजेक्ट गुणवत्ता की सराहना करते हुए प्रोत्साहित किया। केयू डीन इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी व यूआईईटी संस्थान के निदेशक प्रो. सुनील ढींगरा ने कहा कि कुवि कुलपति के मार्गदर्शन में संस्थान निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है।
कुलपति ने वेस्ट मटेरियल से तैयार दो पहिये वाली व्हीकल बैटरी से संचालित स्कूटी व मोटरसाइकिल को चलाया तथा विद्यार्थियों की प्रशंसा की।

Advertisement

Advertisement