मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए स्टार्टअप इकोसिस्टम को मिले बढ़ावा: पीयूष

10:26 AM Jul 05, 2023 IST
गुरुग्राम में मंगलवार को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल” स्टार्ट अप - 20 शिखर” को संबोधित करते हुए। -हप्र

विवेक बंसल/हप्र
गुरुग्राम, 4 जुलाई
गुरुग्राम में ‘स्टार्टअप 20 शिखर सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत का आर्थिक पैमाना और बाजार क्षमता स्टार्टअप को वैश्विक स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र के रूप में फलने-फूलने के लिये माकूल है। उन्होंने कहा कि वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए दुनिया के सभी हिस्सों में समावेशी, सहायक और टिकाऊ स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा मिलना चाहिए। श्री गोयल ने कहा कि नवाचार और स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र को सपोर्ट करना सभी देशों की सामूहिक जिम्मेदारी है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विचारों के आदान-प्रदान, सर्वोत्तम प्रथाओं और वित्त पोषण तंत्र को सुविधाजनक बनाने और अनुसंधान एवं विकास में सहयोग को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए। मंत्री ने स्टार्टअप 20 एंगेजमेंट ग्रुप की सराहना की और कहा कि विविध अनुभवों और ज्ञान के इस जुड़ाव का उद्देश्य देशों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना और अंतर को पाटना है। श्री गोयल ने आशा व्यक्त की कि स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों प्रतिभागी अपनी स्टार्टअप यात्राओं को आगे बढ़ाने और अपने-अपने देशों में उद्यमशील समुदाय को विकसित करने में योगदान देने के लिए यहां से सीख कर जायेंगे। पीयूष गोयल ने बताया कि भारत अपने जनसांख्यिकी के चलते प्रतिभा और कौशल के साथ एक लाभकारी स्थिति में है, जो स्टार्टअप के लिए आकर्षक है। भारत में अनूठी स्टार्टअप संस्कृति और बड़ी बाजार क्षमता है, जो वास्तव में स्टार्टअप के लिए फायदेमंद है। उन्होंने कहा कि पिछले सात वर्षों में 100 से अधिक यूनिकॉर्न सहित भारत के 100,000 पंजीकृत स्टार्टअप ने स्वास्थ्य, वित्त और कृषि जैसे विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

Advertisement

गुरुग्राम में स्टार्टअप 20 शिखर कार्यक्रम में हरियाणवी नृत्य पेश करतीं कलाकार। -हप्र

 

गुरुग्राम में स्टार्टअप 20 शिखर कार्यक्रम में रात्रि भोज कार्यक्रम में शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री कंवर पाल गुर्जर, डा. चिंतन वैष्णव, मुख्य सचिव संजीव कौशल व अन्य। -हप्र

भारत ने ब्राजील को दी मशाल
स्टार्टअप 20 एंगेजमेंट ग्रुप द्वारा दो दिवसीय शिखर सम्मेलन ने वैश्विक स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र के भीतर नवाचारों, सहयोग, ज्ञान साझाकरण और रणनीतिक गठबंधन को बढ़ावा देने के लिए एक मंच के रूप में कार्य किया। समापन समारोह के दौरान स्टार्टअप 20 के अध्यक्ष डॉ. चिंतन वैष्णव ने आधिकारिक तौर पर ब्राजील को मशाल सौंपी, क्योंकि देश के पास अगले वर्ष के लिए जी 20 की अध्यक्षता उसके पास है। सऊदी अरब के प्रिंस फहद बिन मंसूर ने स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र में प्रति वर्ष एक ट्रिलियन डॉलर की राशि आवंटित करने के स्टार्टअप 20 के आह्वान का समर्थन किया और ऐसा करने वाला पहला देश बनकर उभरा।

Advertisement

स्वस्थ जीवन शैली को बनाया स्टार्टअप का आधार : डॉ अनिरुद्ध
सोनीपत के डॉ अनिरुद्ध सेहरा ने नौकरी करने की बजाए अपने आयुर्वेद के अनुभवों को स्टार्टअप में डालकर रोजगार के नए अवसर सृजित किये। सम्मेलन में लगी प्रदर्शनी में शामिल हुए अनिरुद्ध ने बताया कि उनके पिता संजय सेहरा व माता कामिनी सेहरा आयुष विशेषज्ञ हैं, वहीं वे आयुर्वेदिक एवं मनोरोग विशेषज्ञ हैं। अपने आयुष क्लीनिक पर आने वाले मरीजों के इलाज के दौरान उन्होंने देखा कि लोग शारीरिक के साथ-साथ मानसिक बीमारियों से भी ग्रस्त हैं। उन्होंने पाया कि बड़ी संख्या में 16 साल तक के बच्चे ऐसे हैं जिनका मानसिक विकास सही ढंग से नहीं हो पाता। उन्होंने बताया कि माता-पिता के अनुभवों को शामिल कर एक आयुर्वेदिक स्टार्टअप खड़ा किया। उन्होंने स्टार्टअप में बच्चों, किशोरों व बुज़ुर्गों के लिए फूड सप्लीमेंट तैयार कर मार्केट में लॉन्च किये। अनिरुद्ध सेहरा के ये प्रोडक्ट लोगों में काफी लोकप्रिय बने हुए हैं।

 

हरियाणवी गीतों पर जमकर थिरके विदेशी मेहमान
अपनी सांस्कृतिक विरासत व आतिथ्य सत्कार से हरियाणा ने अंतर्राष्ट्रीय मंच पर सराहना बटोरी है। पहले दिन विदेशी मेहमानों के सम्मान में आयोजित रात्रि भोज के दौरान हरियाणवी लोकनृत्य, लोक गीतों तथा शास्त्रीय गायक दुर्गा जसराज की टीम द्वारा भारतीय संगीत की विविधताओं पर आधारित प्रस्तुतियों ने विदेशी मेहमानों व स्टार्टअप कॉन्क्लेव में पहुंची देश की नवोदित प्रतिभाओं का मन मोह लिया। हरियाणा के स्कूल शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री कंवर पाल गुर्जर रात्रि भोज के मेजबान राज्य के प्रतिनिधि के तौर पर कार्यक्रम में शामिल हुए। स्टार्टअप 20 चेयर डा. चिंतन वैष्णव तथा मुख्य सचिव संजीव कौशल भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। डिविजनल कमिश्नर आरसी बिढान, डीसी निशांत कुमार यादव, सीपी कला रामचंद्रन, सीपीओ वत्सल वशिष्ट सहित जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे। पारंपरिक लोक नृत्यों पर विदेशी मेहमान भी जमकर थिरके।

प्लास्टिक कचरे से बने उत्पाद हुए हिट

गुरुग्राम में स्टार्टअप 20 शिखर सम्मेलन में प्रदर्शित प्लास्टिक कचरे से बने उत्पाद। -हप्र

गुरुग्राम (हप्र) : कुरुक्षेत्र स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) के दो विद्यार्थियों ने प्लास्टिक कचरे को रिसाइकिल करते हुए आमजन के उपयोगी उत्पाद बना डाले। मूल रूप से कानपुर निवासी सोनल शुक्ला व दिल्ली के वैभव वर्मा अपने उत्पाद लेकर पहुंचे। सोनल व वैभव बताते हैं कि कोरोना महामारी के दौर में उन्होंने प्लास्टिक वेस्ट का सदुपयोग करने की सोची। खुद ही मशीन बनाकर उत्पादन शुरू किया। प्लास्टिक कचरे को इकट्ठा करके उसे गिफ्ट देने और सार्वजनिक उपयोग में लाये जाने वाले उत्पादों में बदल कर उनके कार्बन फुटप्रिंट को कम करने में मदद करता है। घरों, स्कूलों और उद्योगों से एकत्र किए गए प्लास्टिक कचरे को बर्तनों, प्लांटर्स, आफिस बेंच व कूड़ेदान जैसे उत्पादों में बदल देते हैं। ये उत्पाद पूरी तरह से प्लास्टिक कचरे से बने हैं। अब तक वे प्रोजेक्ट के जरिये 1,50,000 किलो से अधिक प्लास्टिक लैंडफिल में जाने से रोक चुके हैं। सार्वजनिक स्थलों पर 500 से अधिक बेंच स्थापित कर दी हैं। स्टार्टअप के सह-संस्थापकों ने बताया कि उनके स्टार्टअप की शुरुआत में एनआईटी कुरुक्षेत्र ने अहम भूमिका निभाई।

Advertisement
Tags :
इकोसिस्टमचुनौतियोंनिपटनेपीयूषबढ़ावावैश्विकस्टार्टअप