मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गुरुग्राम में स्टार्टअप 20 शिखर बैठक 3 से

12:36 PM Jun 30, 2023 IST
featuredImage featuredImage

गुरुग्राम, 29 जून (हप्र)

Advertisement

जी-20 के भारत में हो रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में 3-4 जुलाई को सेक्टर-58 स्थित ग्रैंड हयात होटल में स्टार्टअप 20 शिखर बैठक का आयोजन होगा। इसी बैठक के तहत दोनों दिन सेक्टर-64 स्थित ओरोना कन्वेंशन सेंटर में स्टार्टअप काॅन्क्लेव व प्रदर्शनी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

केंद्र सरकार के औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) द्वारा हरियाणा सरकार के सहयोग से आयोजित होने वाली इस दो दिवसीय बैठक की तैयारियों को लेकर डीसी निशांत कुमार यादव तथा पुलिस कमिश्नर कला रामचंद्रन ने डीआईपीपी व जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बृहस्पतिवार को बैठक कर आयोजन स्थलों का दौरा किया।

Advertisement

डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि 3 और 4 जुलाई को गुरुग्राम में स्टार्टअप 20 शिखर कार्यक्रम में लगभग 800 प्रतिनिधिमंडलों के भाग लेने की संभावना है। स्टार्टअप 20 शिखर बैठक में पहुंचने वाले विदेशी मेहमानों के सम्मान में हरियाणा सरकार द्वारा 3 जुलाई को ओरोना कन्वेंशन सेंटर में रात्रि भोज भी दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य भी रात्रि भोज में शामिल होंगे। बैठक में पहुंचने वाले मेहमानों का नई दिल्ली स्थित आईजीआई एयरपोर्ट पर कला एवं सांस्कृतिक विभाग, हरियाणा की टीम द्वारा प्रदेश की पारंपरिक संस्कृति के अनुरूप स्वागत किया जाएगा।

Advertisement
Tags :
गुरुग्रामस्टार्टअप

Related News