For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

स्टार्टअप-20 शिखर सम्मेलन आज से

07:53 AM Jul 03, 2023 IST
स्टार्टअप 20 शिखर सम्मेलन आज से
Advertisement

गुरुग्राम, 2 जुलाई (हप्र)
जी-20 सम्मेलन के तहत देश के विभिन्न शहरों में होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में गुरुग्राम शहर को दूसरी बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर की बैठक की मेजबानी का अवसर मिला है। गुरुग्राम में 3-4 जुलाई को स्टार्टअप 20 शिखर सम्मेलन होगा। केंद्रीय केंद्रीय कॉमर्स एवं इंडस्ट्री राज्य मंत्री सोम प्रकाश सोमवार सुबह ग्रैंड हयात होटल में स्टार्टअप 20 शिखर सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे। स्टार्टअप 20 शिखर कार्यक्रम के लिए गुरुग्राम में हरियाणा की संस्कृति व विकास यात्रा को लेकर विशेष ब्रैंडिंग की गई है। स्टार्टअप 20 शिखर कार्यक्रम में पहुंचे विदेशी मेहमानों का नयी दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट पर कला एवं संस्कृति विभाग के दल ने प्रदेश की परंपरा के अनुरूप स्वागत किया। गर्मजोशी से हुए स्वागत से विदेशी मेहमान बेहद प्रभावित। अनेक मेहमानों से हरियाणा के दल के साथ सेल्फी भी ली और भारत से जुड़ी स्मृति को जीवंत बनाए रखने के लिए फोटो भी खिंचवाए। दो दिवसीय कार्यक्रम में करीब 250 विदेशी प्रतिनिधियों के साथ लगभग 800 प्रतिनिधि भाग लेंगे। विदेशी प्रतिनिधि जी 20 सदस्य देशों जैसे अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको सहित रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, यूनाइटेड किंगडम से होंगे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement