For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Sujarkund Craft Fair : ट्रेसिंग पेपर पर काम शुरू करने वाली अंजुमनारा बनी मिसाल

01:47 AM Feb 23, 2025 IST
sujarkund craft fair   ट्रेसिंग पेपर पर काम शुरू करने वाली अंजुमनारा बनी मिसाल
फरीदाबाद के सूरजकुंड में शनिवार को पश्चिम बंगाल से आई व्यवसायी अंजुमनारा बेगम अपनी स्टॉल पर खादी से बने सुंदर वस्त्रों को दिखाते हुए।- हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 22 फरवरी/ राजेश शर्मा :  पश्चिम बंगाल के जिला पूर्बा बर्धमान के गांव ब्रह्मांडीही निवासी अंजुमनारा बेगम महिला सशक्तिकरण की मिसाल बनकर (Sujarkund Craft Fair) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के स्वप्न को साकार कर रही हैं। वर्ष 2002 में करीब 17 साल की उम्र में पटना में आयोजित हुई हस्तशिल्प प्रदर्शनी में बुनकारी की कारीगरी से मिले सम्मान से अंजुमनारा को प्रोत्साहन मिला। इसके बाद उन्होंने अपनी माता की राह पर चलते हुए खादी कपड़ों के कारोबार को ही अपना व्यवसाय बना लिया।

Advertisement

उनके बनाए हुए कपड़े केवल भारत में ही नहीं, अमेरिका, इंग्लैंड, फ्रांस, ईरान, ईराक आदि देशों में भी निर्यात किए जा रहे हैं। सूरजकुंड मेले में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलने पर वह गौरवान्वित महसूस कर रही हैं।

Sujarkund Craft Fair : इस तरह शुरु हुआ अंजुम का सफर

अपने गांव में अंजुमनारा बेगम ने 10 महिलाओं को साथ जोड़कर महिलाओं के कपड़े, बेडशीट, वॉल हैंगिंग, कुर्ती, जाकेट, कपड़े से बने सजावट समान बेचने का काम शुरू किया था। अंजुमनारा बेगम ने बताया कि उसने 13 साल पहले ग्रामीण बैंक से 10 हजार रुपए का लोन लेकर ट्रेसिंग पेपर व फ्रेम पर सुई धागा से कढ़ाई का काम शुरू किया था। उसने इस लोन की किस्त समय पर चुकाई और 25 हजार रुपए का फिर लोन ले लिया। उसके पश्चात लोन की अदायगी कर और 50 हजार रुपए का लोन लिया तथा अपने काम को आगे बढ़ाया।

Advertisement

वर्ष 2009 में खादी ग्रामोद्योग से उसे पांच लाख रुपए का बड़ा लोन मिला, जिससे उसके आत्मविश्वास में वृद्धि होने के साथ व्यवसाय को भी गति मिली।

आज करीब 41 साल की यह महिला धनलक्ष्मी स्वयं सहायता समूह की स्थापना कर आत्म निर्भरता में अपने व आसपास के गांवों की 450 महिलाओं के लिए एक लीडर कारोबारी का काम कर रही हैं।

एक हजार से 60 हजार रुपए तक की हैं बेडशीट

अंजुमनारा ने बताया कि बेडशीट की कीमत एक हजार रुपए से लेकर 60 हजार रुपए तक है। बेडशीट पर उसने राम-सीता का पूरा जीवन दर्शाया है, जिसकी बहुत डिमांड है। उनके समूह की महिलाएं कॉटन और सिल्क की साड़ी, चुन्नी, कुर्ती, सूट, कुर्ता, स्टाल और ब्लाउज बनाने का काम करती हैं।

उनकी कढ़ाई की हुई साड़ी, कुर्ती और सूट महिलाओं को देखते ही पसंद आते हैं। उसने बताया कि उसकी बनाई गई वॉल हैंगिंग की कीमत एक लाख रुपए तक है।

Sujarkund Craft Fair : सूरजकुंड में जानी देश और दुनिया की संस्कृति

अंजुमनारा ने बताया कि हरियाणा का बहुत नाम सुना था। सूरजकुंड शिल्प मेले में आना उनके लिए एक सुनहरा अवसर रहा है। यहां आने से देशभर की संस्कृति को जानने का अवसर मिला।

38वां सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला : अशोक मस्ती के नाम रही सांस्कृतिक संध्या रही

कला परिषद के कलाकारों ने सूरजकुंड मेले में मचाया धमाल

सूरजकुंड मेले में देशी-विदेशी संस्कृति और कला से रूबरू हुए गोहाना वासी

7 से 23 फरवरी तक चलेगा सूरजकुंड में शिल्पकारों का महाकुंभ : अरविन्द शर्मा

Advertisement
Tags :
Advertisement