मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

स्वच्छ पर्यावरण के लिए अभी से करें प्रयास : डीपी गोयल

09:22 AM Aug 03, 2024 IST
गुरुग्राम में शुक्रवार को कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. डीपी गोयल की अगुवाई में पौधारोपण करते समाजसेवी। - हप्र

गुरुग्राम, 2 अगस्त (हप्र)
पंजीरी प्लांट आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में शुक्रवार को पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डीपी गोयल मुख्य अतिथि थे। आंगनबाड़ी केंद्र में डा. डीपी गोयल ने समाजसेवी प्रद्युम्न जांघू, जोगिंद्र के साथ मिलकर ‘एक पौधा मां के नाम’ अभियान के तहत लगाया। लक्ष्मण विहार सर्कल की सभी 29 आंगनबाड़ी वर्कर मौजूद रहीं। इस दौरान डा. डीपी गोयल द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र के लिए 58 कुर्सियां भेंट की गई। डा. डी.पी. गोयल ने कहा कि आने वाली पीढ़ियों का जीवन स्वच्छ पर्यावरण में गुजरे, इसके लिए अभी से प्रयास व काम शुरू करने होंगे। उन्होंने कहा कि कैनविन फाउंडेशन के सह-संस्थापक एवं व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा, हरियाणा के संयोजक भाई नवीन गोयल ने पर्यावरण विषय पर प्रदेशभर में काम किया है और लाखों पेड़ लगाए हैं।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण फैलाने के लिए भी हम जिम्मेदार हैं और इसे सही करने की भी हमारी ही जिम्मेदारी है।

Advertisement

Advertisement