मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Starship Crash : स्पेसएक्स का अधूरा रह गया सपना... 30 मिनट की रफ्तार के बाद स्टारशिप की हार, हिंद महासागर में समाया (देखें वीडियो)

06:48 PM May 28, 2025 IST

टेक्सास (अमेरिका), 28 मई (एपी)

Advertisement

Starship Crash : एक के बाद एक लगातार दो विस्फोटों के बाद ‘स्पेसएक्स' के विशाल रॉकेट ‘स्टारशिप' का फिर से प्रक्षेपण किया गया जो असफल रहा। अमेरिका की निजी वांतरिक्ष और अंतरिक्ष परिवहन सेवा कंपनी ‘स्पेसएक्स' ने मंगलवार शाम को ‘स्टारशिप' का फिर से प्रक्षेपण किया, लेकिन यान नियंत्रण से बाहर हो गया और टूटकर अपने मुख्य उद्देश्यों से चूक गया।

टेक्सास के दक्षिणी सिरे पर ‘स्पेसएक्स' के प्रक्षेपण स्थल ‘स्टारबेस' से 123 मीटर लंबे रॉकेट ने अपनी नौवीं ‘प्रायोगिक' उड़ान भरी। इस प्रयोग के बाद कई नकली उपग्रहों को छोड़ने की उम्मीद की थी, लेकिन यान का दरवाजा पूरी तरह से नहीं खुल सका और परीक्षण विफल हो गया। इसके बाद यान अंतरिक्ष में घूमते हुए अनियंत्रित होकर हिंद महासागर में गिरकर नष्ट हो गया। ‘स्पेसएक्स' ने बाद में पुष्टि की कि अंतरिक्ष यान ‘‘अनिर्धारित'' तरीके से टूटकर फट गया।

Advertisement

कंपनी ने एक ऑनलाइन बयान में कहा, ‘‘टीम डेटा की समीक्षा करना जारी रखेगी और अगले परीक्षण की दिशा में काम करेंगी।'' ‘स्पेसएक्स' के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में उल्लेख किया कि पिछली दो बार की विफलताओं से सीख लेते हुए इस बार के परीक्षण में ‘‘बड़ा सुधार'' किया गया था। पूर्व के परीक्षण में ‘स्टारशिप' के यान का मलबा अटलांटिक के ऊपर जलकर नष्ट हो गया था।

हालिया विफलता के बावजूद मस्क ने आगे और प्रक्षेपण का वादा किया। मस्क की ‘स्टारशिप' चंद्रमा और मंगल की यात्रा के लिए भेजी जाएगी और यह पहली बार है जब प्रक्षेपण में पुन:प्रयुक्त बूस्टर का इस्तेमाल किया गया था। ‘स्पेसएक्स' के फ्लाइट कमेंटेटर डैन ह्यूट ने कहा, ‘‘एक समय पर बूस्टर से संपर्क टूट गया और यान टुकड़ों में टूटकर मैक्सिको की खाड़ी में जा गिरा, जबकि अंतरिक्ष यान हिंद महासागर की ओर बढ़ रहा था। इसके बाद संभवत: ईंधन रिसाव के कारण अंतरिक्ष यान नियंत्रण से बाहर हो गया।''

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsElon MuskElon Musk IndiaHind MahasagarHindi Newslatest newsSpace NewsSpace TechnologySpace XSpace X LaunchStarshipStarship Crashदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार