मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एमडीएन स्कूल में विलक्षण प्रतिभाओं के सम्मान में स्टार अवॉर्ड सेरेमनी

10:40 AM Mar 06, 2024 IST
कैथल स्थित एमडीएन ग्लोबल स्कूल के बच्चों को सम्मानित करते चेयरमैन विनोद कुमार, प्रिंसिपल संत कौशिक। -हप्र

कैथल, 5 मार्च (हप्र)
एमडीएन ग्लोबल स्कूल कैथल में स्टार अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। विद्यालय के निदेशक डॉ. विनोद कुमार व चेयरपर्सन निधि कंसल ने बताया कि प्रत्येक सत्र में विद्यालय द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समय-समय पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहा है और हर बार की भांति इस सत्र में भी विद्यार्थियों की छिपी प्रतिभा को एक मंच देने के लिए विद्यालय द्वारा विभिन्न अवसरों पर अनेकों प्रतियोगिताओं और गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किए। विद्यालय के मैनेजर गौरव गर्ग व प्राचार्य डॉ. संत कौशिक ने बताया कि विद्यार्थियों के शैक्षणिक, मानसिक, भावनात्मक विकास के साथ ही उनके व्यक्तित्व को संपूर्णता प्रदान करने के उद्देश्य से इस संदर्भ मे आयोजित स्पेल बी, निबंध लेखन, राखी मेकिंग, कार्ड मेकिंग, गायन, स्टोरी टैलिंग, कला, संगीत, थिएटर, पोस्टर बनाना, स्केचिंग, क्विज प्रतियोगिता, रंगोली, एकल नृत्य, समूह नृत्य, हस्तलेखन, क्ले मॉडलिंग, ड्रामेबाज, विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, वाद-विवाद और उद्घोषणा, संगोष्ठी, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दिवसों और त्योहारों का उत्सव, सांस्कृतिक प्रदर्शनी, विरासत जागरूकता कार्यक्रम जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ओलंपियाड प्रतियोगिता में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सामान्य ज्ञान और विज्ञान व गणित विषय में स्वर्ण पदक अपने नाम करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया।

Advertisement

Advertisement