मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

तेज होंगे रुके विकास कार्य, नयी परियोजनाओं की मिलेगी सौगात

10:21 AM Nov 28, 2024 IST
घरौंडा में बुधवार को ऑडिटोरियम के कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे विधानसभा के अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण। -हप्र

करनाल/घरौंडा, 27 नवंबर (हप्र/निस)
विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का उनका संकल्प है और उसी आधार पर विधानसभा क्षेत्र में कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में रुके हुए विकास कार्यों में गति लाई जाएगी और आने वाले समय में कई नई परियोजनाएं क्षेत्र में लाई जाएंगी।
विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण बुधवार को घरौंडा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के सामने निर्माणाधीन ऑडिटोरियम का निरीक्षण करने के लिए अधिकारियों के साथ पहुंचे।  उन्होंने अधिकारियों को शीघ्र ही ऑडिटोरियम का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने निर्माणाधीन ऑडिटोरियम का बारीकी से निरीक्षण किया और सभी पहलुओं पर अधिकारियों से जानकारी हासिल की। उन्होंने बनने वाले शहीद स्मारक, पार्किंग व अन्य व्यवस्थाओं पर अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की। बाद में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि ऑडिटोरियम बनने के बाद शहर के लोगों को एक अच्छी सौगात मिलेगी। उन्होंने कहा कि ऑडिटोरियम का कार्य लगभग तीन माह में पूरा होने की संभावना है। जिसके बाद इस भवन में 26 जनवरी,15 अगस्त,सरकारी व निजी स्कूल, सामाजिक संस्थाएं किसी प्रकार का भी कार्य कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि ऑडिटोरियम में हर सुविधा दी जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने कहा कि ऑडिटोरियम के पास शहीदी स्मारक भी बनाया जाएगा जोकि शहीदों को समर्पित होगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में स्वच्छता पर बल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को लेकर समय समय पर अभियान भी शुरू किए जाएंगे।
इस अवसर पर एसडीएम राजेश सोनी, नगरपालिका के चेयरमैन हैप्पी लक गुप्ता, नगरपालिका सचिव रविप्रकाश शर्मा, प्रधानाचार्य इंद्रजीत कालिया मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement