For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मोहाली में एमएसएमई विस्तार केंद्र की स्थापना के लिए हितधारक परामर्श बैठक आयोजित

09:53 AM May 14, 2025 IST
मोहाली में एमएसएमई विस्तार केंद्र की स्थापना के लिए हितधारक परामर्श बैठक आयोजित
जिला उद्योग केंद्र, मोहाली में मंगलवार को हितधारकों की परामर्श बैठक में भाग लेते औद्योगिक एसोसिएशनों के प्रतिनिधि।-हप्र
Advertisement

मोहाली, 13 मई (हप्र)
एमएसएमई मंत्रालय की योजना ‘नयी प्रौद्योगिकी केंद्रों/विस्तार केंद्रों की स्थापना’ के तहत जिले में एक विस्तार केंद्र की स्थापना पर चर्चा के लिए आज जिला उद्योग केंद्र (डीआईसी), मोहाली (एसएएस नगर) में हितधारकों की परामर्श बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता डीआईसी, मोहाली के महाप्रबंधक अर्शजीत सिंह ने की, जिन्होंने आधुनिक मशीनरी को प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए जमीनी स्तर पर श्रमिकों के कौशल और तकनीकी ज्ञान को बढ़ाने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, खूनीमाजरा में प्रस्तावित विस्तार केंद्र मौजूदा कौशल अंतर को पूरा करेगा तथा जिले में जनशक्ति के विकास में योगदान देगा। बैठक में जिला संसाधन व्यक्तियों, औद्योगिक विस्तार अधिकारियों, पंजाब कौशल विकास मिशन, पंजाब विकास निगम के अधिकारियों, सीटीआर लुधियाना, सीआईआई-मोहाली जोन, मोहाली औद्योगिक एसोसिएशन, चनालों इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रतिनिधियों और स्थानीय उद्यमियों सहित प्रमुख हितधारकों की सक्रिय भागीदारी रही।
ग्रांट थॉर्नटन इंडिया के प्रबंधक अनिजीत भट्टाचार्य ने प्रतिभागियों को योजना से परिचित करवाया तथा पंजाब में इस पहल के कार्यान्वयन में इरकॉन इंटरनेशनल और सीटीआर लुधियाना की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला।

Advertisement

Advertisement
Advertisement