मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

स्टाफ की कमी, बिजली कर्मियों ने जताया रोष

08:05 AM Sep 10, 2021 IST

करनाल, 9 सितंबर (हप्र)

Advertisement

ऑल हरियाणा पॉवर कार्पोरेशन वर्कर यूनियन से जुड़े कर्मचारियों ने आज सहायक कार्यकारी अभियंता मेरठ रोड सब डिवीजन के खिलाफ रोष जताया। इस दौरान राज्य उपप्रधान राजेश कौशिक ने कहा कि मेरठ रोड सब डिवीजन में लगभग 30 हजार उपभोक्ता हैं, लेकिन काम करने के लिए स्टाफ की भारी कमी है। तकनीकी कर्मचारियों को फील्ड की बजाय दफ्तरों में लगाया जा रहा है। सभी शिकायत केंद्रों पर पीने का पानी तक उपलब्ध नहीं है। मेरठ रोड सब डिवीजन के सहायक कार्यकारी अभियंता द्वारा मैनेजमेंट को गलत रिपोर्ट भेजकर एक कनिष्ठ अभियंता को निलंबित करवा दिया गया। दूसरे कर्मचारियों को भी प्रताडि़त किया जा रहा है, जबकि उस दुर्घटना में किसी बिजली कर्मचारी की कोई गलती नहीं है।

इन्होंने किया संबोधित

Advertisement

इस अवसर पर सब यूनिट के प्रधान कमलजीत सचिव रमेश शर्मा, सर्कल सचिव राजेंद्र राणा वराज्य कमेटी से सदस्य कालूराम, विकास, सर्कल सचिव विशाल बनवाला, अव्वल सिंह, अजीत सैनी, एसकेएस जिला प्रधान मलकीत सिंह, भाग सिंह, नरेश मैहला, वीरभान बिडलान, प्रीति, मंजू बाला व प्रकाशो देवी ने कर्मचारियों को संबोधित किया।

Advertisement
Tags :
‘बिजलीकर्मियोंजतायास्टाफ