मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

साढ़े 3 करोड़ की लागत से एक साल में बनकर तैयार होगा बामनौली में स्टेडियम : नरेश कौशिक

08:05 AM Jul 11, 2024 IST
गांव बामनौली में नारियल फोड़कर स्टेडियम की नींव रखते पूर्व विधायक नरेश कौशिक व अन्य। -निस

बहादुरगढ़, 10 जुलाई (निस)
गांव बामनौली में साढ़े 8 एकड़ में बनने वाले स्टेडियम की नींव बुधवार को पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने ग्रामीणों व पुलिस कारपोरेशन विभागीय अधिकारियों के साथ मिलकर हवन में आहुति डालकर व नारियल फोड़कर रखी। स्टेडियम की नींव रखने का यह कार्य निजामपुर गढ़ी के गद्दीनशीन स्वामी श्री इंद्रवेश महाराज के पावन सान्निध्य में हुआ। पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने बताया कि वर्ष 2016 में जब वह विधायक थे तो उस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष उन्होंने बहादुरगढ़ हलके के विकास के लिए 16 प्रमुख मांगें रखी थी। इन मांगों में गांव बामनौली का स्टेडियम भी शामिल थे। सी.एम. अनाउंसमेंट के तहत इस स्टेडियम के निर्माण पर साढ़े 3 करोड़ रुपये खर्च होंगे। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का बहादुरगढ़ हलके में विकास कार्य करवाये जाने को लेकर आभार भी जताया।
पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने बताया कि गांव बामनौली में स्टेडियम बनाये जाने की लम्बे समय से ग्रामीण मांग कर रहे थे और जल्द ही यह स्टेडियम सालभर में बनकर तैयार हो जाएगा। इस पर साढ़े 3 करोड़ की लागत आयेगी और खिलाड़ियों को बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस मौके पर कार्यक्रम में ब्लॉक समिति चेयरपर्सन प्रतिनिधि सत्यवान दलाल, वाइस चेयरमैन संदीप राठी, पूर्व चेयरमैन कर्मवीर राठी, बामनौली सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र काला, जिला पार्षद रविंद्र बराही, पूर्व कानौंदा मंडल अध्यक्ष सत्यवान छिकारा, पूर्व शहरी मंडल अध्यक्ष कृष्ण चंद्र, विशाल बराही, पहलवान कृष्ण कोच, पहलवान रामकिशन, राजबीर पंडित, रमेश छिल्लर, योगेश ब्लॉक समिति मेंबर, सुनील शर्मा, दलजीत छिल्लर, पुलिस कारपोरेशन विभाग के कार्यकारी अभियंता अंकुर हुड्डा और अन्य विभागीय अधिकारी समेत काफी संख्या में ग्रामीण व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement