मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

छात्रों के चहुंमुखी विकास में अग्रणी सेंट लारेंस स्कूल

06:55 AM Dec 17, 2024 IST
जगाधरी के सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल के कार्यक्रम में पूर्व मंत्री कंवरपाल गुर्जर को सम्मानित करते शिक्षाविद् डाॅ. एमके सहगल। हप्र

जगाधरी, 16 दिसंबर (हप्र)
सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव ‘आगाज’ (विजन से विक्टरी) समारोह सोमवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्यातिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता ओएसिस फेब्रिकेशन के चेयरमैन अश्विनी सिंगला ने की। कार्यक्रम में विख्यात शिक्षाविद् डाॅ. एमके सहगल ने कहा की विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान तक ही सीमित नहीं रखना, उन्हें सैद्धांतिक और व्यावहारिक ज्ञान भी प्रदान करना स्कूल का मुख्य उद्देश्य है। विद्यार्थी केवल प्रतिभावान ही नहीं बल्कि चरित्रवान और संस्कारवान भी बन सकें। स्कूल चेयरपर्सन डाॅ़ रजनी सहगल ने कहा कि इन उत्सवों के आयोजन से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा, प्रदर्शन, आत्माभिव्यक्ति और दायित्व की भावना को विकसित करने का मौका मिलता है। वार्षिक गतिविधियों की रिपोर्ट प्रिंसिपल मीना रोहिल्ला द्वारा प्रस्तुत की गयी।
पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने इस अवसर पर कहा कि किसी भी स्कूल की प्रगति वहां की शिक्षा के स्तर और गुणवत्ता पर निर्भर करती है। सेंट लारेंस एक ऐसा स्कूल है, जहां के विद्यार्थी पढ़ाई के अलावा खेल और सांस्कृतिक पहलुओं में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं। कंवरपाल गुर्जर ने विद्यार्थियों को व्यायाम, योगा और खेलकूद गतिविधियों में भी भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर नमन सहगल, रमन खन्ना, पूजा खन्ना, रचना शर्मा, राखी बांगा, शैली चौहान, विक्रांत गुलाटी, मीनू गेरा, दीपक शर्मा और ममता बत्रा मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement